कानपुर : पावर प्लांट में नए वर्ष से बनेगी बिजली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे शुभारंभ

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

घाटमपुर/कानपुर । क्षेत्र के यामुना तटवर्ती स्थित नेयवेली पावर प्लांट में बिजली उत्पादन नए वर्ष से शुरू हो जाएगा। जिसके बाद यहां पर दो यूनिटों का काम चल रहा है। मार्च तक तीनों यूनिट चालू होने की उम्मीद है। यहां पर पहली यूनिट का ऑयल बेस टेस्ट सफल रहा है। नए वर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली इकाई का शुभारम्भ करेगें। यह जानकारी पावर प्लांट के सीईओ संतोष सीएस ने दी। उन्होंने बताया कि नेयवेली बुंदेलखंड में सौर ऊर्जा प्लांट बनाएगी। जिसके लिए शासन से जमीन मांगी गई है। जमीन चिह्नित होने के बाद वहां पर काम शुरू किया जाएगा।

घाटमपुर के यमुना तटवर्ती स्थित 1980 मेगावाट पावर प्लांट का निर्माण करा रही एनयूपीपीएल (नेयवेली उत्तर प्रदेश पॉवर लिमिटेड) कम्पनी के सीईओ संतोष सीएस ने बताया कि घाटमपुर स्थित 1980 मेगावाट के पावर प्लांट की पहली यूनिट (660 मेगावाट) नए वर्ष से शुरू हो जाएगी। यहां पर 24 घंटे का ऑयल बेस टेस्ट परीक्षण पूरा हो गया है। यहां पर ऑयल बेस टेस्ट सफल रहा है। उन्होंने बताया की नए वर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पावर प्लांट की पहली यूनिट का शुभारम्भ करेगें।

जिसके बाद से यहां पर 660 मेघा वाट बिजली का उत्पादन शुरू हो जायेगा। सीईओ ने यह कहा कि अन्य दो यूनिट मार्च में चालू होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि कोरोना के चलते करीब दो साल यहां पर निर्माण कार्य प्रभावित रहा। जिससे पावर प्लांट की लागत 17237 करोड़ रुपए में 2000 करोड़ रुपए बढ़कर 19237 करोड़ हो गई है। यह बढ़ोत्तरी जीएसटी लागू होने के बाद हुई है। सीईओ ने बताया कि सिंक्रोनाइजेशन टेस्टिंग सफल रहा है। इस परीक्षण के जरिए विद्युत उत्पादन टेस्ट किया गया था। परीक्षण सफल होने के बाद यहां पर पहली यूनिट लगभग तैयार हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए वर्ष में इसका शुभारम्भ करेंगे। शेष दो यूनिटों का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। 

प्लांट में असम सरकार की 20 प्रतिशत हिस्सेदारी –

नेयवेली लिग्नाइट कार्पोरेशन (एनएलसी) इंडिया लिमिटेड और उप्र राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड का संयुक्त उपक्रम एनयूपीपीएल का यह यमुना तटवर्ती स्थित पावर प्लांट है। एनएलसी इंडिया की 51 प्रतिशत तो उप्र राज्य विद्युत उत्पादन की 49 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। हालांकि अब असम सरकार ने कंपनी के 20 प्रतिशत शेयर खरीद चुकी हैं।

जिसके चलते अब असम सरकार भी पवार प्लांट में हिस्सेदारी होगी। प्रति यूनिट बिजली की कीमत 5.30 रुपए होगीनेयवेली पावर प्लांट के सीईओ के मुताबिक कंपनी आने वाले 25 सालों के हिसाब से प्रति यूनिट बिजली की कीमत तय करेगा। जिसके लिए लगभग 5.30 रुपए प्रति यूनिट का अनुमान चलाया जा रहा है। आने वाले 10 सालों में पावर प्लांट की पूरी लागत निकल आएगी। जिसके बाद कंपनी को मुनाफा शुरू होगा।

पावर प्लांट में बिजली उत्पादन शुरू होने से स्थानीय लोगों मिलेगा रोजगार –

घाटमपुर के यमुना तटवर्ती स्थित नेयवेली पावर प्लांट शुरू होते ही क्षेत्रीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। लोगों को विश्वास है कि पावर प्लांट में बिजली उत्पादन शुरू होते ही घाटमपुर क्षेत्र एक बड़े इंडस्ट्रीयल एरिया के रूप में विकसित होगा। जिससे क्षेत्रीय लोगों को रोजगार मिलेगा। लोगों का मानना है, कि पावर प्लांट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ से होगा तो घाटमपुर क्षेत्र का विकास भी गुजरात की तरह होगा।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें