कानपुर : सोफा की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर खाक

कानपुर। गर्मी बढ़ने के साथ ही आग लगने की घटनायें भी बढ़ने लगी है। किदवई नगर स्थित चालीस दुकान के समीप हुई। यहां लगे 33 केवी के ट्रान्सफार्रमर में शार्ट सर्किट से आग विकराल रूप ले लिया। देखते ही देखते की ऊंची लपटों से आसपास के दुकानदारों में हड़कम्प मच गया। आग की लपटे बगल की सोफा दुकान तक पहुंच गयी जिससे हड़कम्प मच गया। इलाकाई दुकानदारों ने सोफा दुकान के मालिक पप्पू को किसी तरह से बाहर निकाला। वह नधे में धुत दुकान के अंदर धुत पड़ा था। मामूली रूप से उसका हाथ जल गया।

फजलगंज व किदवई नगर में आग ने मचाया कहर

दूसरी घटना दोपहर करीब दो बजे के आसपास फजलगंज थानाक्षेत्र में गड्रियनपुरवा इलाके में हुई। मुख्य रोड पर पेट्रोल पंप से सौ मीटर की दूरी पर अपना सेल बाजार के नाम से होल सेल मार्केट लगी थी। दोपहर में शार्ट सक्रिट से यहां आग लगने से अफरा तफरी मच गयी।जिस समय आग लगी उस वक्त दुकान में कई कस्टमरों समेत कर्मचारी थे। आग लगते ही कस्टमरों समेत कर्मचारी दुकान से बाहर निकल आये। देखते ही देखते पूरी सेल बाजार जलकर खाक हो गयी।

कपड़ों समेत प्लास्टिक का सामान होने के चलते आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया था। आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित फजलगंज फायर ब्रिगेड से सूचना मिलने के दस मिनट के भीतर तीन गाड़ियां दमकल की पहुंची। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मौके पर पहुंचे फायर अफसरों ने बताया कि आग लगने का कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल सेल बाजार के जिम्मेदारों से फायर सेफ्टी के प्रमाण मांगे गये है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें