कानपुर : GRP पुलिस ने पति को धर-दबोचा, चलती ट्रेन से कूद पड़ी पत्नी

कानपुर । घाटमपुर नगर स्थित रेलवे स्टेशन में जीपारपी पुलिस ने पत्नी को छोड़ने आए पति को चोर के शक में पकड़ लिया। जिससे आहत होकर पत्नी ने चलती ट्रेन से प्लेटफार्म पर छलांग लगा दी। शोर सुनकर ट्रेन चालक ने ट्रेन रोक दी। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन महिला को घाटमपुर सीएचसी लेकर पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार कर उसे गंभीर हालत में हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया।

कानपुर देहात के मूसानगर निवासी इम्तियाज ने बताया कि अपनी पत्नी सीमा सास गुड़िया, साली रोशनी के साथ अपने दो बेटे अरशद और आयत को लेकर घाटमपुर नगर स्थित रेलवे स्टेशन पर पहुंचे उन्होंने यहां पर अपनी पत्नी, सास और बच्चो को ट्रेन में बैठाया, जिसके बाद वह ट्रेन से उतरकर प्लेटफार्म के बाहर की ओर जाने लगे इस दौरान उसे जीआरपी पुलिस के एक सिपाही ने चोर होने के शक में पकड़कर ले जाने लगा। जिसपर उसने अपनी पत्नी को छोड़ने आने की बात बताई पर पुलिसकर्मी नही माना। यह देख पत्नी सीमा ने अपने पति को बचने के लिए चलती हुई ट्रेन से कूद गई।

चोर होने के शक में जीआरपी पुलिस ने पकड़ा

वहीं हादसे में महिला को गंभीर चोटें आई है। यह देखकर सिपाही इम्तियाज को छोड़कर मौके से भाग निकला। परिजन महिला को आनन फानन घाटमपुर सीएचसी लेकर पहुंचे जहां से उसे प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मामले में घाटमपुर जीआरपी चौकी इंचार्ज रामौतार ने बताया कि जानकारी मिली थी, युवक चलती ट्रेन से उतरा तो पुलिसकर्मी उसे समझा रही है। महिला ने समझा की पुलिस ने पकड़ लिया है। जिसपर वह चलती हुई ट्रेन से कूद गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें