कानपुर : उद्यमियों को मंत्री नंद गोपाल ने सुरक्षा का दिया भरोसा, कहा-‘गुंडे-माफिया से डरने की नहीं जरूरत’

कानपुर। औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी विकास भवन पहुंचें। विकास भवन में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में देश-विदेश के उद्यमियों ने उम्मीद से अधिक निवेश करने का फैसला किया है। यह इस बात का प्रमाण है कि सभी से कुशल क्षेम पूछ कानपुर की कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की जानकारी ली। कहा की पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी की नीतियों से प्रदेश की जनता राहत महसूस कर रही है। कानून व्यवस्था का ही कमाल है कि अभी हाल ही में हुई इन्वेस्टर समिट ने देश-विदेश के उद्यमियों ने उम्मीद से अधिक निवेश करने का फैसला किया है। यह इस बात का प्रमाण है कि अब यूपी बीमारू नहीं उन्नतशील प्रदेश बन चुका है। इस पर कारोबारियों ने भी अपने-अपने बिजनेस क्षेत्र से जुड़ीं बातों का जिक्र किया।

दवा कारोबारियों ने एमएसएमई के जरिए स्टार्टप शुरू करने को लेकर प्रशासनिक और विभागीय दिक्कतों के बारे में बताया। टेनरियों के संचालकों ने भी अपनी समस्याओं को बताया।उन्होंने कहा कि निर्यात के क्षेत्र में चमड़े का कारोबार लगातार चमक रहा है और इसे और बेहतर करने का प्रयास रहता है। लेकिन देश में इस व्यापार को वह उड़ान नहीं मिल पा रही है। इस पर मंत्री ने इस बारे में और मंथन करते हुए बेहतर उपाय के साथ इसे सर बनाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि और संगठन कार्यकर्ता जनसमस्याओं की सूची बनाकर निर्धारित प्लेटफार्म पर रखें।

समस्याओं का निस्तारण कराएंगे। इसका परिणाम यह होगा की कार्यकर्ता सीधे जनता से जुड़ेंगे। भाजपा की नीति है जनसेवा। औद्योगिक विकास मंत्री ने विधायक सुरेंद्र मैथानी,सरोज कुरील, राहुल बच्चा सोनकर, नीलिमा कटियार, सुरेश अवस्थी से उनके क्षेत्रों की जानकारी ली।

विरासत में मिली गद्दी

विकास भवन में नंदी ने कहा “अखिलेश को विरासत में गद्दी तो मिल सकती है, लेकिन बुद्धि नहीं। चाचा को भी बुद्धि चाहिए। जरूरत पड़ने पर उन्हें सम्मान दिया जाता है।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें