कानपुर : विधायक ने परिवहन मंत्री को लिखा पत्र, निर्माण कार्य पूरा कराने की मांग

घाटमपुर। विधायक सरोज कुरील ने परिवहन मंत्री को पत्र लिखकर घाटमपुर नगर में अधूरे पड़े बस स्टाप के निर्माण कार्य को पूरा कराने की मांग की है। उन्होंने यहां पर शौचालय और निर्माण कार्य को पूरा करवाकर बस स्टाप को परिवाहन विभाग को हैंडओवर करने को कहा है। जिससे यहां पर रोजाना आने वाले सैकड़ो यात्रियों को होने वाली दिक्कत से निजात मिल सके। साथ ही क्षेत्र के युवा और युवतियों के लिए आईटीआई में सीटीआई ट्रेड लागू कराने की मांग की है। 

घाटमपुर विधानसभा सीट से अपनादल(एस) की विधायक सरोज कुरील ने शुक्रवार को लखनऊ पहुंचकर परिवहन मंत्री ने दयाशंकर से मुलाकात कर उन्हें पत्र सौंपा है। पत्र में विधायक सरोज कुरील ने लिखा की घाटमपुर नगर स्थित बस स्टाप का निर्माण कार्य अधूरा कई वर्षो से पड़ा है। यहां पर निर्माण कार्य ठेकेदार अधूरा छोड़कर चला गया है। जिसके चलते यहां पर बस स्टाप के बहार बसे खड़ी होती है। जिससे हाइवे पर जाम के हालात बने रहते है। उन्होंने परिवाहन मंत्री दयाशंकर को पत्र के माध्यम से बताया की यहां पर रोजाना सैकड़ो की संख्या में सवारियाँ पहुंचती है।

बस स्टाप में शौचालय का निर्माण न होने से उन्हें दिक्कत का सामने करना पड़ता है। इस समस्या से यहां पर आने वाली महिलाएं और युवतियों को जूझना पड़ता हैं। यहां पर निर्माण कार्य अधूरा होने के चलते लोगो को घंटो सड़क किनारे खड़े रहकर बसों का इंतजार करना पड़ता है, उन्होंने परिवाहन मंत्री से बस स्टाप का निर्माण कार्य पूरा करवाने की मांग की है। परिवाहन मंत्री दयाशंकर ने ने विधायक सरोज कुरील को जल्द काम पूरा कराने का आश्वासन दिया है। 

– आईटीआई को जल्द लागू होगी कंप्यूटर टेलीफोनी एकीकरण (सीटीआई) स्टेनो ट्रेड 

विधायक सरोज कुरील ने लखनऊ पहुंचकर सभापति को पत्र देकर बताया की घाटमपुर तहसील के जगन्नाथपुर स्थित आईटीआई में कंप्यूटर टेलीफोनी एकीकरण (सीटीआई) स्टेनो ट्रेड नही है, जिससे क्षेत्र के युवा और युवतियों को बहार रहकर अपनी पढ़ाई करनी पढ़ती है, सभापति ने प्रमुख सचिव आईटीआई कौशल विकास एम देवराज को आइटीआई में सीटीआई स्टेनो ट्रेड की मान्यता लागू करने को कहा है। साथ ही अगली बैठक में यह जानकारी भी मांगी है। इस ट्रेड के आने से युवा और युवतियों को बहार पढाई करने के लिए नहीं जाना पड़ेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें