कानपुर : अब चाचा की आई सामत, भतीजे ने दर्ज कराया मुकदमा

कानपुर। बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री अनूप कुमार द्विवेदी के खिलाफ भतीजे ने गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है। भतीजे का आरोप है कि चाचा 10 से 15 गुंडों के साथ उसके दफ्तर में घुस आए और जबरन कब्जा करने का प्रयास किया। विरोध करने पर मारपीट, लूट और तोड़फोड़ की। शिवाला निवासी अधिवक्ता राघव नारायण तिवारी ने बताया कि मेरे चाचा अनूप कुमार द्विवेदी जो कि बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री हैं। 25 मई को चाचा अनूप अपने 10-15 गुंडों के साथ दफ्तर में आ धमके। लाठी-डंडों से मारपीट करने के साथ ही दफ्तर में तोड़फोड़ शुरू कर दी। आरोप है कि इस दौरान गुंडों ने दफ्तर में रखे 8 हजार रुपाए भी लूट लिए।

वहीं राहगीरों ने बीच बचाव कराया और सूचना पर कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई।इसके बाद मौके पर पहुंचे अनूप के भाई अरुण कुमार द्विवेदी ने भी जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि अब तुम्हें अंजाम भुगदना होगा। आरोप लगाया है कि यह वारदात दालमंडी निवासी धर्मराज द्विवेदी के साथ मिलकर पूरी वारदात को अंजाम दिया गया। कोतवाली पुलिस ने अनूप कुमार द्विवेदी, अरुण कुमार द्विवेदी और धर्मराज समेत 5 से 10 अज्ञात गुंडों के खिलाफ मारपीट, लूट, बलवा, जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें