कानपुर : अपराधियों पर अब यूपी पुलिस नहीं करेगी रहम- डीजीपी

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक डीजीपी डॉ आर के विश्वकर्मा ने गुरूवार को कानपुर पुलिस कमिश्नरेट समेत मंडल के पुलिस अफसरों संग अपराध समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि पुलिस पर गोली चलाने वालों को कानून के दायरे में रहकर गोली का जवाब गोली से दिया जा रहा है। पुलिस की गोली जात धर्म, देखकर नहीं बल्कि अपराधियों को उनके दुस्साहस के अनुरूप चलेगी। यूपी पुलिस माफियाओं और अपराधियों को समाप्त करने के लिये पूरी शिद्दत से जुटी है ये बात शहर आये डीजीपी, एडीजी लॉ एंड ऑडर ने कही। गुरूवार की सुबह करीब नौ बजे स्पेशल डीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार, पुलिस कमिश्नर लखनऊ लक्ष्मी सिंह, डीजी नीरा रावत सर्किट हाउस पहुंचे। यहां उनका स्वागत पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड ने बुके देकर किया।

शहर आये डीजीपी ने पुलिसिंग सुधार के दिये टिप्स

गॉड ऑफ ऑनर के बाद शहर के पुलिस अफसरों से मुलाकात करके डीजीपी सीधे पुलिस लाइन पहुंचे। यहां उन्होंने मेस, कॅैंटिन, रिजर्व बैरक समेत अन्य विभागों की धरातल पर जाकर व्यवस्था देखी। साथ ही मंडल के सभी अफसरों संग बैठक की। बैठक में खास तौर पर माफियाओं को न पनपने और पुलिसिंग में सुधार को लेकर समीक्षा बैठक में कमिश्नरेट में अपराधियों और अपराध की रोकथाम की कार्यवाई से डीजीपी काफी संतुष्ट दिखे। बैठक में डीजीपी ने मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप माफियाओं, शातिर अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने के साथ ही महिलाओं और बच्चियों के साथ हुए अपराधों में सख्त पैरवी कर अपराधियों को सजा दिलाये जाने पर जोर दिया।

डीजीपी डॉ आर के विश्वकर्मा ने अफसरों को भूमाफियाओं और मादक पदार्थ में लिप्त लोगों को चिन्हित कर गैंगस्टर की कार्रवाई करने के निर्देश दिये। पुलिस अफसरों ने अपराधियों के खिलाफ की गयी गुंडा एक्ट, गैंगस्टर, सीजिंग समेत बेहतर पुलिसिंग के लिये की गयी व्यवस्था की जानकारी दी, जिस पर डीजीपी ने संतुष्टि दिखायी। उन्होंने कमिश्नेट की तरह ही गैंगस्टर और माफियाओं की सम्पत्ति जब्त करने के लिये अन्य जिलों के अफसरों को सख्त हिदायत दी।

बैठक में कानपुर देहात समेत औरैया की पुलिस व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने सभी अफसरों को निर्देश दिये कि प्रत्येक थानों में महिला हेल्प डेस्क का हर रोज अवलोकन करे। साथ ही क्रास चेकिंग करके थानास्तर पर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही को चेक। सीएम आगमन को लेकर की गयी तैयारियों का भी डीजीपी ने जायजा लिया।

धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस नहीं करेगी कोई कोताही

शहर आये प्रदेश के डीजीपी डॉ आर के विश्वकर्मा कानपुर में बतौर एसएसपी भी रह चुके है। इसी माह उनका रिटायर्डमेंट भी है। ऐसे में यह दौरा हर हाल में मायने रखता है। पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि काशी, मथुरा, अयोध्या, में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जा रहे है। सरकार से धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था के लिये हाईटेक संसाधन और चार गुना ज्यादा बजट मिल चुका है। वहीं डीजीपी ने पुलिस आयुक्त की नई बिल्डिंग का डिजाइन भी देखा। डीसीपी मुख्यालय तेज स्वरूप सिंह ने मुख्यालय के निर्माण को लेकर चल रही गतिविधियों के बारे में बताये।

माफिया अतीक अहमद की हत्या के प्रकरण में सवाल पूंछे जाने पर स्पेशल डीजी एलए प्रशांत कुमार ने कहा कि शाइस्ता और गुड्डु मुल्सिम को पकड़ने के लिये पुलिस लगातार प्रयासरत है। इस पूरे मामले में चरणबद्व तरह से पुलिस काम कर रही है, पुलिस का पूरा फोकस माफियाओं को खत्म करना है। उन्होंने कहा छोटे छोटे माफिया ही आगे चलकर अतीक अहमद या विकास दुबे बनते है। ऐसे लोगों को पनपने से पहले ही पुलिस समाप्त कर देगी। विभाग के अंदर माफियाओं को सरंक्षण देने वालों को भी बख्सा नहीं जायेगा।

डीजीपी डॉ आर के विश्वकर्मा ने कहा कि हमारा पूरा फोकस जनता के प्रति बेहतर पुलिसिंग का है। जन शिकायतों का समय से निस्तारण होना एक बेहतर पुलिसिंग की पहचान है। पुलिस महकमे में आये नये रंगरूटों को बिहेवियर में सुधार के लिये समय समय पर अफसर गोष्ठी करेंगे। साथ ही कहा महिला और पुरूष कर्मियों को लिये अगल से बैरक बनायी जायेगी। कई मामलों में क्रास मुकदमा दर्ज करने की बात पर कहा कि हो सकता कुछ मामलों ऐसा हो रहा है पर आॅनलाइन मुकदमा भी दर्ज किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें