कानपुर : हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को लेकर धरने पर बैठे रोनिल के परिजन, एसीपी को सौंपा ज्ञापन

कानपुर। चकेरी थाना क्षेत्र के श्याम नगर में स्थित डॉ. वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर के छात्र रोनिल सरकार की हत्या हो गई थी। मामले में कार्रवाई से असंतुष्ट परिजनों ने बुधवार को अपने घर के नीचे सत्याग्रह किया। साथ ही रोनिल के सभी हत्यारों को सजा दिए जाने की मांग की। कई सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों ने हत्याकांड से जुड़े अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रोनिल के घर के बाहर धरना प्रदर्शन किया। पुलिस और सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। इस दौरान एसीपी चकेरी को परिजनों ने ज्ञापन भी सौंपा।  

श्याम नगर निवासी संजय सरकार का बेटा रोनिल सरकार (18) 31 अक्तूबर 2022 को स्कूल से निकला, लेकिन घर नहीं पहुंचा था। एक नवंबर 2022 को उसका शव चंदारी के जंगल में औंधे मुंह पड़ा मिला था। पुलिस ने इस मामले में नवंबर में इलाके के विकास यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

इस मामले में रोनिल के पिता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी विकास और उनके बेटे के बीच कोई जान पहचान नहीं थी। संजय सरकार की शिकायत पर पुलिस ने सेकेंड इनवेस्टिगेशन शुरू की। मगर कार्रवाई कुछ नहीं हुई। कई बार परिवार ने अधिकारियों से शिकायत की गई, मगर सुनवाई नहीं हुई।

-परिजनों को समझाने का प्रयास

इसके बाद उन्होंने पत्नी समेत आत्महत्या की चेतावनी भी दी। उसके बाद परिवार बुधवार को सत्याग्रह पर बैठ गया। परिवार वालों ने रोनिल हम शर्मिंदा हैं.. तेरे कातिल जिंदा है और रोनिल को न्याय दो…न्याय दो नारे लगाए। एसीपी चकेरी अमरनाथ यादव ने परिजनों से बातचीत और समझाने का प्रयास किया।एसीपी चकेरी अमरनाथ यादव ने बताया कि हत्याकांड से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है, लेकिन अभी तक किसी के खिलाफ पुख्ता साक्ष्य नहीं मिले हैं। इसके चलते अरेस्टिंग नहीं हो सकी है। अगर किसी के खिलाफ साक्ष्य मिलते हैं तो उसे जेल भेजा जाएगा। मामले की जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें