कानपुर : सपा विधायक की कोर्ट में पेशी, चार मार्च को होगी अगली सुनवाई

कानपुर। महिला के प्लाट मे आगजनी के आरोपी सपा विधायक इरफान सोंलकी को शुक्रवार को एक बार फिर महाराजगंज पुलिस से एमपीएमएल कोर्ट लेकर पहुंची। हालाकिं जज के छुट्टी पर होने की वजह से सुनवाई नहीं हो सकी। अब उनकी सुनवाई 4 मार्च को होगी। कोर्ट से बाहर आते वक्त सपा विधायक एक बार पुराने तेवर में मुस्कुराये और तंज कसते हुए शायराना अंदाज में कहा कि फानूस बनकर जिसकी हिफाजत हवा करे, वो शमा क्या बुझे जिसे रोशन खुदा करे।

विधानसभा सत्र के दौरान कानून व्यवस्था को लेकर जहां समाजवादी पार्टी के राट्रीय अध्यक्ष अखलेश यादव ने सरकार को घेरा है तो वहीं उनके विधायक पर संगीन मुकदमें दर्ज है। कोर्ट से बाहर आते वक्त मीडिया के सवालों को दो शब्दों में समेटते हुए कहा कि वक्त आने पर हर फैसले का फैसला होगा। मुस्कुरा कर पुलिस वैन में बैठ गये। उनसे मिलने उनके परिवार से सिर्फ दो लोग पहुंचे थे।

एमपी एमएलए कोर्ट में हुई पेशी, चार मार्च को होगी सुनवाई

सपा विधायक इरफान सोलंकी को शुक्रवार को महाराजगंज जेल से कानपुर की फास्ट ट्रैक कोर्ट लाया गया। यहां से उन्हें अगली तारीख 4 मार्च मिली है। इसके बाद उन्हें एक दूसरे मामले में पेशी के लिए तृतीय की कोर्ट लाया गया। अधिवक्ता गौरव दीक्षित और प्राची श्रीवास्तव ने बताया कि फर्जी आधार कार्ड मामले में आरोप तय होने थे। प्रार्थना पत्र आने से आरोप तय नहीं हो सके। अगली तारीख पर आरोप मुक्त के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई होगी। बीते दिनों कोर्ट ने इरफान, रिजवान और मो. शरीफ की ओर से दाखिल आरोप मुक्ति की अर्जी को खारिज कर दिया था।

इरफान की पेशी को देखते हुए कानपुर कचहरी को छावनी में तब्दील कर दिया गया। इस बार 50 महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई। बॉर्डर से लेकर कोर्ट के बीच में तीन टीमें और अलग-अलग 8 प्वाइंट्स पर तैनात किया गया। दरअसल, पिछली पेशी के दौरान इरफान के समर्थकों के चलते व्यवस्था बिगड़ गई थी। इसीलिए इस बार सुरक्षा को पूरी तरह से चाक-चौबंद रखा गया। कचहरी के चारों तरफ भी पुलिस की तैनाती की गई। इसके अलावा कचहरी के आस-पास छह इंस्पेक्टरों की ड्यूटी लगाई गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें