कानपुर : शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी ने पांच बीघा फसल जलाकर किया राख

कानपुर । घाटमपुर। क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव के किनारे स्थित गेहूं के खेत में हाइवे किनारे से निकली एचटी लाइन में शार्ट सर्किट से खेत में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया आग की चपेट में आने से चार किसानो की पांच बीघा फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने डंडों के सहारे आग पर काबू पाया है। सूचना के बाद एक घंटे देरी से पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने खेत में सुलग रही आग की चिंगारी को बुझाया है।

घाटमपुर थाना क्षेत्र के भदरस गांव निवासी किसान राजेश कुमार, जगन्नाथपुर गांव निवासी रामाओतार, रामखिलावन, बब्लू ने बताया की सोमवार दोपहर कानपुर – सागर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे से निकली एचटी लाइन में हुए शार्ट सर्किट से गेहूं के खेत में आग लग गई।

ग्रामीणों ने बाल्टी से पानी डालकर लाठी डंडों से बुझाई आग।

देखते ही देखते शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी आग के गोले में तब्दील हो गई। गेहूं के खेत से आग की ऊंची ऊंची लपटे उठते देख किसानो ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को खेत में आग लगने की सूचना दी। साथ ही ग्रामीणों ने पास स्थित हैंडपंप से बाल्टियो में पानी भरकर आग में डालना शुरू किया, साथ ही हाथो में डंडे लेकर जल रही आग के आगे के पेड़ो को गिराने लगे लगभग एक घंटे में ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया। वही एक घंटे देरी से पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम से खेत में सुलग रही आग की चिंगारी को बुझाया है।

सूचना के एक घंटे देरी से पहुंची फायर ब्रिगेड

आग की चपेट में आने से राजेश कुमार की लगभग एक बीघा, रामौतार की एक बीघा, रामखिलावन की एक बीघा और बब्लू की लगभग दस विस्वा खेत आग की चपेट में आने से जले है। मामले में घाटमपुर एसडीएम अमित ओमर ने बताया की जानकारी मिली थी, लेखपाल को जांच के लिए भेजा है। रिपोर्ट के आधार पर मुआवजा दिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें