कानपुर : आवारा सांड ने स्कूटी को मारी टक्कर, तीन बहनों के इकलौते भाई की मौत, दोस्त घायल

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

कानपुर। पनकी थाना क्षेत्र में सड़क पर लड़ रहे दो सांडों से टकराने के बाद स्कूटी सवार 12वीं के छात्र प्रखर की मौत हो गई। वहीं पीछे बैठा उसका दोस्त घायल हो गया। प्रखर अपने परिवार का इकलौता बेटा था। पनकी के गणेश शंकर विद्यार्थी नगर निवास प्रखर के पिता दादानगर स्थित कलपुर्जे बनाने वाली एक फैक्ट्री में काम करते हैं।

अनिल शुक्ला ने बताया कि परिवार में पत्नी सुमन, तीन बेटियां श्रद्धा, आस्था, किट्टू व बेटा प्रखर था। प्रखर पनकी के सरस्वती इंटर कॉलेज में 12वी का छात्र था। अनिल ने बताया कि गुरुवार शाम लगभग साढे पांच बजे वह दोस्त ऋषभ के साथ उसकी स्कूटी से कहीं जा रहा था। स्कूटी प्रखर चला रहा था। टेलीफोन कॉलोनी के पास सड़क पर लड़ रहे सांडों से स्कूटी टकरा गई। इससे प्रखर और उसका दोस्त सड़क पर गिरकर घायल हो गए।

हेलमेट न पहने होने की वजह से सिर पर गहरी चोट आई। बेहोशी की अवस्था में प्रखर व ऋषभ को आसपास के लोग पास के निजी अस्पताल ले गए। वहां से प्रखर को हैलट भेजा गया। डॉक्टरों ने प्रखर को मृत घोषित कर दिया। घटना का पता लगते ही परिवार में हाहाकार मच गया। इकलौते भाई की मौत की खबर सुनते ही बहनें बेसुध हो गईं। स्थानीय लोगों में आक्रोश है। उनका कहना है कि पनकी में सैकड़ों छुट्टा मवेशी घूमते हैं। इनकी वजह से आए दिन हादसे होते हैं।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें