कानपुर : जुलूसे मोहम्मदी को लेकर सख्त सुरक्षा व्यवस्था, ब्लू प्रिंट तैयार

कानपुर। एशिया के सबसे बड़े जुलूसे मोहम्मदी के लिये पुलिस प्रशासन ने सख्त सुरक्षा व्यवस्था तैयार किया है। गणेश महोत्सव के बीच जुलूसे मोहम्मदी को सकुशल निकालने के लिये जहां धर्मगुरूओं की मदद ली जा रही है तो वहीं शहर भर का पुलिस फोर्स, आरएएफ समेत वालिटयर तैनात किये गये जायेंगे। ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि जुलूसे मोहम्मदी के लिये  अचूक व्यवस्था की गयी है।

सभी रूटों का डीसीपी और एसीपी ने निरीक्षण किया है। संवेदनशील क्षेत्रों में बुधवार की शाम से लेकर गुरूवार की शाम तक पुलिस फोर्स तैनात रहेगा। गुरूवार को जुलूस पूरे शहर में करीब 12 बजे उठेगा इस दौरान 123 ड्रोन कैमरों से निगरानी होगी। चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स के साथ सादी वर्दी में एलआईयू, पुलिस फोर्स तैनात की गयी है। आरएएफ की पांच कम्पनी शहर आ चुकी है जिसे संवेदनशील क्षेत्रों समेत मुस्लिम क्षेत्रों मे तैनात कर दिया गया है। 

इसके अलावा सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिये अलग से टीम बना दी गयी है। सभी तंजीमों, धर्मगुरूओं से अफसरों ने संवाद करके अपने स्तर से वालंटिर्स लगाने के लिये कहा गया। जुलूस का समय निर्धातिर कर दिया गया इस दौरान जितने भी जुलूस है एक साथ शामिल हो जायेें, जुलूस निकलने के बाद आगे से या पीछे सा बीच मे कोई भी जुलूस में शामिल नहीें होंगे। असलहों के प्रदर्शन करने वालों को चिन्हित करके उन पर कार्यवाही करने की बात अफसरों ने कही। 

जुलूसे मोहम्मदी को लेकर पुलिस आयुक्त डॉ आर के स्वर्णकार ने अपील की कि शहरकाजी, धर्मगुरूओं समेत सभी तंजीम मिलकर सौहार्द से जुलूसे निकाले, तेज आवाज में डीजे बचाने से बचे,जुलूस बेहद अनुशासित हो किसी प्रकार हुड़दंग न किया जाये न किसी अन्य समुदाय की भावना को आहत किया जाये। इस दौरान अगर किसी स्थान पर रंग पड़ जाये तो उसका बुरा न माने,  नये रूट से जुलूस या कोई नई परंपरा न डाले। मौहाल बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। 

– डॉ आर के स्वर्णकार – पुलिस आयुक्त कानपुर

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें