कानपुर : सुपर स्पेशलिटी हाॅस्पिटल बन कर तैयार, फिर भी मरीजों को करना होगा इलाज का इंतजार

कानपुर। मरीजो को बेहतर इलाज के लिए अभी एक माह तक और इंतजार करना पड सकता है। शासन द्वारा संचालन की मंजूरी जल्द मिलते ही सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का संचालन शुरू हो जाएगा। जीएसवीएम मेडिकल कालेज से सम्बंद्ध हैलट अस्पताल परिसर में 200 करोड़ की लागत से बने 240 बेडो के अत्याधुनिक व पूर्ण रूप से वातानुकुलित पीएमएसएसवाई (प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना) का संचालन 25 जनवरी को होना था।

लेकिन उ0प्र0 सरकार द्वारा इसका संचालन किस तरह से किया जाएगा इसका कोई भी दिशा निर्देश न मिलने के कारण मेडिकल कालेज प्रशासन अस्पताल को संचालित नही कर सका है। जिसके चलते अभी मरीजो को इस अस्पताल की सुविधा से वंचित रहना पडेगा। हालंकि अस्पताल पूरी तरह से संचालित होने के लिए तैयार खडा है बस इंतार है तो केवल शासन के निर्देश का।

पीजीआई और केजीएमसी के रेट लिस्ट के अनुसार देने होंगे यूजर्स चार्ज।

बता दे कि मरीजो को निजी अस्पताल की तरह बेहतर सुविधा और बेहतर इलाज देने के लिए सरकार द्वारा हैलट परिसर में पीएमएसएसवाई बिल्डिंग बनाई गई। फिर भी अभी तक यह सुनिश्चित नही हो पाया है कि पीएमएसएसवाई अस्पताल का संचालन किस प्रकार किया जाएगा। इस बावत सीएमएस डा0 शुभ्रांश शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि पीएमएसएसवाई अस्पताल के संचालन की पूर्व में तिथि 20 जनवरी तय की गई थी जिसके लिए स्टाॅफ की भी पूर्ति कर दी गई, लेकिन कुछ कागजी कार्यवाही के चलते इसकी तिथि 25 जनवरी तक बढ़ा दी गई, बाद में इसको आगे बढ़ा दिया गया।

उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा अभी तक कोई ऐसा शासनादेश नही प्राप्त हुआ कि इसका संचालन किस तरह किया जाएगा। फिलहाल तो केजीएमसी और पीजीआई की रेट लिस्ट पर चर्चा की जा रही है कि इन दोनो अस्पतालो में किस रेट लिस्ट के अनुसार यूजर्स चार्ज लिया जाएगा इस पर विचार विमर्श किया जा रहा है। जबकि अस्पताल का संचालन जल्द शुरू करवाने के लिए मुख्य सचिव ने खुद मामले को गंभीरता से लिया है और इस पर मंथन किया जा रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि फरवरी के अंत तक इसे चालू कर दिया जाएगा।

सुपर स्पेशलिटी हाॅस्पिटल के फरवरी या मार्च तक संचालित होने की संभावना।

सुपर स्पेशलिटी हाॅस्पिटल पूरी तरह वातानुकुलित है और अत्याधुनिक उपकरणो से लैस है। इसका संचालन किसके पास होगा और किस तरह से यूजर्स लिया जाएगा यह मामला अभी सरकार के पास लंबित है ,लेकिन फरवरी के अंत तक या मार्च के प्रथम सप्ताह तक शुरू होने की संभावना है। डॉ0 शुभ्रांश शुक्ला, सीएमएस, हैलट अस्पताल कानपुर जांचे चालू करने का बनाया जा रहा है। सेटअपसीएमएस डा0 शुभ्रांश शुक्ला ने बताया कि पीएमएसएसवाई अस्पताल में अभी तक केवल दो मशीने ही आयी है जिसको शुरू करने की कवायद चालू कर दी गई है। जो स्टाॅफ पूर्व में नियुक्त किए गए थे , काम शुरू न होने की बजह से उनको हैलट में शिफ्ट कर दिया था,लेकिन अब संचालन के षुरू होने की कवायद फिर से शुरू हो गई है तो सभी स्टाॅफ को पुनः वापस भेज दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें