कानपुर : नहर मे डूबने से किशोर की मौत, लोगों में मची अफरा-तफरी

कानपुर । घाटमपुर साढ़ के देवपुरा गांव निवासी एक किशोर भैस को पानी पिलाने नहर किनारे गया था। इस दौरान किशोर नहर से भैस को बहार निकाल रहा था, तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और नहर मे डूबने से किशोर कि मौत हो गई। परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराने चाहते थे, जिसपर पुलिस ने पंचायतनामा भरकर किशोर के शव को परिजनों को सौंप दिया है। साढ़ थाना क्षेत्र के देवपुरा गांव निवासी जगदीश यादव ने बताया कि उनका 11 वर्षीय बेटा मुल्लू गांव के किनारे से निकली रामगंगा नहर मे भैसो को लेकर पानी पिलाने गया था। तभी भैस पानी पीने के बाद नहर मे उतरने लगी, जिसे किशोर नहर किनारे से हाककर बहार निकालने का प्रयास कर रहा था।

भैस को पानी पिलाने लेकर गया था किशोर,पैर फिसलने से नहर मे डूबा किशोर मौत

इस दौरान अचानक किशोर का पैर फिसल गया। जिससे वह नहर मे जा गिरा और पानी मे डूब गया। नहर मे डूबने से किशोर कि मौक़े पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी मिलते ही नहर किनारे ग्रामीणों कि भीड़ जुट गई। लगभग एक घंटे कि कड़ी मशक्कत के बाद किशोर के शव को ढूढ़कर नहर से बहार निकाला जा सका। सूचना मिलते मौक़े पर साढ़ पुलिस पहुंची तो परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। जिसपर पुलिस ने किशोर के शव का पंचायतनामा भरकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले मे साढ़ थानाध्यक्ष सच्चिदानंद ने बताया कि परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराया चाह रहे थे, जिसपर पंचायतनामा कि कार्रवाई करके शव परिजनो को सौंप दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें