कानपुर : कर्जदारों से परेशान कारोबारी ने फांसी लगाकर दी जान

कानपुर। शहर के आर्थोपेडिक डॉक्टर डॉ. दीपक डालमिया के छोटे भाई प्रशांत डालमिया ने घर में फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। जनरलगंज में कपड़े का उनका बड़ा कारोबार था। सिविल लाइंस में योग टॉवर की 7वीं मंजिल में 704 नंबर फ्लैट में उन्होंने कर्जदारों से परेशान होकर जान दे दी। मौत से पहले लिखे सुसाइड नोट में उन्होंने अपने परिवार वालों से माफी मांगी है। परिजनों ने बताया कि 20 दिन से घर में अकेले थे। उनकी पत्नी दिव्या बेंगलुरु गईं थीं। वहां उनकी दोनों बेटियां मलिका और वेदिका पढ़ाई कर रही हैं।

पुलिस के मुताबिक, रात में ही उन्होंने फ्लैट की बालकनी में फंदा लगाकर जान दी है। दोपहर में ड्राइवर मनोज पहुंचा। उसने काफी देर तक खटखटाने में जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने फ्लैट के ऊपर रह रहे चाचा और उनके भाई को फोन कर जानकारी दी। परिजनों ने पुलिस की मौजूदगी में ताला खोला तो फ्लैट के अंदर की बालकनी में फंदे पर प्रशांत की बॉडी लटक रही थी। पुलिस ने फॉरेंसिक को सूचना देकर मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पत्नी और बच्चियां देर रात तक कानपुर पहुंचेंगे।

एसीपी कर्नलगंज मो. अकमल खान ने बताया कि परिवार करीब 20 दिन से यहां नहीं था। कोरोना काल में व्यापार के लिए कर्ज लिया था, तभी से काफी परेशान थे। मंगलवार को ड्राइवर के आने पर घटना का पता चला। बॉडी को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें