कानपुर : पत्नी की मौत से परेशान युवक ने ट्रेन से कटकर दी जान

फाइल फोटो

घाटमपुर। कोतवाली क्षेत्र के कानपुर-बाँदा रेलमार्ग पर पतारा क्षेत्र के राहमपुर स्थित रेलवे क्रासिंग के पास सुबह युवक ने ट्रेन से कटकट अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं।

 कोतवाली क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी 52 वर्षीय रामसजीवन मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। मझले भाई रामनरेश ने बताया कि बड़े भाई रामसजीवन की पत्नी उमा का देहांत लगभग एक वर्ष पहले बीमारी के चलते हो गया था। जिससे दो लड़के 18 वर्षीय धीरज व 16 वर्षीय शिवम, तीन बेटियां 12 वर्षीय शालिनी, 8 वर्षीय शिवानी, 6 वर्षीय खुशबू हैं। पत्नी के देहांत के बाद से रामसजीवन परेशान रहते थे। जिंसके चलते वह शराब के आदि हो गए थे। मंगलवार रात खाना खाकर घर से निकले थे। सुबह कानपुर-बाँदा रेलमार्ग पर पतारा क्षेत्र के राहमपुर स्थित रेलवे क्रासिंग के पास स्थित पोल नंबर-1398 के पास रेल की पटरी में सर रखकर लेट गए। सुबह लगभग चार बजे यहां से निकलकर बाँदा से कानपुर की ओर जा रही मालगाड़ी की चपेट में आने से सिर धड़ से अलग हो गया व शरीर मे अन्य चोंटें आई।

पतारा चौकी इंचार्ज जितेंद्र पाल सिंह ने बताया कि रामसजीवन पत्नी के मौत के बाद से परेशान रहता था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें