कर्नाटक में दर्दनाक हादसा : नहर में गिरी बस, 25 की मौत, कई घायल

मांड्या।  कर्नाटक में मांड्या जिले के कनागनामराडी गांव के पास शनिवार अपराह्न एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होकर विश्वेश्वरैया नहर में डूब जाने से कम से कम 25  यात्रियों की मौत हो गयी जबकि तीन लोगों को बचा लिया गया है। घटना के तुरंत बाद राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। पांडवपुरा से मांड्या आ रही बस में घटना के समय करीब 30 यात्री सवार थे। चालक के बस पर से नियंत्रण खो देने के कारण यह करीब 12 फुट गहरी नहर में गिर गयी। स्थानीय लोग और मैसुरु से अग्निशमन विभाग के कर्मचारी लोगों के बचाने पहुंचे। नहर से अब तक 25  लोगों के शव निकाले जा चुके हैं।

नहर में डूबे लोगों तथा शवों को बाहर निकालने के काम चालू है। मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने घटना पर शोक जताते हुए संबंधित अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य तत्काल शुरू करने के निर्देश दिये हैं। उन्हाेंने अपना दिन भर का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है और घटनास्थल की आेर रवाना हो गये हैं। जिला प्रभारी मंत्री सी एस पुट्टाराजू भी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं।

जानिए कैसे हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने बस पर अपना संतुलन खो दिया था जिसके चलते बस नहर में जा गिरी. राज्य के उप मुख्यमंत्री जी. परमेश्वर भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि हादसे में 25 लोगों की मौत हुई हैं. मुझे लगता है कि ड्राइवर सही तरीके से गाड़ी नहीं चला रहा था. हम मामले में और अधिक जानकारी का इंतजार कर रहे हैं.

हादसे पर राहुल गांधी ने जताया शोक

हादसे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शोक जताया है. उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के परिवार के प्रति सांत्वना प्रकट की है. उन्होंने ट्वीट किया मैं हादसे में घायल हुए लोगों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. मंड्या में हुए हादसे पर पीएमओ ने ट्वीट पर दुख जताया. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि भगवान हादसे में मारे गए लोगों के परिवार को ताकत दे.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें