
भास्कर ब्यूरो वाराणसी। पंडित मदन मोहन मालवीय ने अपने अथक प्रयास से देश को बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी जैसा संस्थान दिया। शुक्रवार को पंडित मदन मोहन मालवीय की पुण्यतिथि (मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि) पर विश्वविद्यालय परिवार द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 25 दिसंबर, 1861 को इलाहाबाद (अब प्रयागराज) में जन्मे महामना ने कलकत्ता यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की। विश्वविद्यालय परिसर स्थित मालवीय भवन में कुलपति प्रो. राकेश भटनागर ने मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर रेक्टर, प्रो. वी. के. शुक्ला, कुलसचिव, डॉ. नीरज त्रिपाठी, छात्र अधिष्ठाता, प्रो. एम. के. सिंह, विभिन्न संस्थानों के निदेशक, संकाय सदस्य, अधिकारिगण व कर्मचारियों ने महामना की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की व दो मिनट का मौन रखा।








