युद्ध से नहीं केवल संवाद के जरिये ही निकलेगा कश्मीर मसले का हल : इमरान

इस्लामाबाद।  पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि कश्मीर मसले का हल युद्ध से नहीं निकाला जा सकता और केवल संवाद के जरिये ही इसका समाधान संभव है।स्थानीय मीडिया के अनुसार खान ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ कश्मीर मसले पर हुई बातचीत काे याद करते हुए सोमवार को कहा कि वाजपेयी ने कहा था कि अगर भारतीय जनता पार्टी 2004 के लोकसभा चुनाव में नहीं हारी होती तो कश्मीर मसला हल हो गया होता। इससे साफ जाहिर है कि कश्मीर मसले का हल है और दोनों देश इसके काफी करीब हैं।

Related image

उन्होंने कहा कि कश्मीर मुद्दे का समाधान युद्ध से नहीं निकाला जा सकता और इसे केवल बातचीत के जरिये हल किया जा सकता है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने यहां टेलीविजन पत्रकारों के एक समूह को दिये साक्षात्कार में कहा कि जब तक दोनों देशों के बीच वार्ता शुरू नहीं होगी, कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए विभिन्न विकल्पों पर चर्चा नहीं हो सकेगी।
भारत के साथ किसी भी युद्ध की आशंका को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि दो परमाणु हथियार संपन्न देश आपस में नहीं लड़ेंगे क्योंकि इससे कई अवांछित परिणाम सामने आएंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें