
उत्तर प्रदेश के कौशांबी एक युवक को छेड़खानी करना भारी पड़ गया। यहां मनौरी टैक्सी स्टैंड पर युवती ने अपनी मां के साथ मिलकर छेड़खानी करने वाले युवक को चप्पलों से पीटा। आरोपी पेशे से ड्राइवर है। वह क्षेत्र में ऑटो चलाता है। हंगामा बढ़ने पर जुटी भीड़ ने युवती की बहादुरी को सराहा है। यह मामला पुलिस के संज्ञान में नहीं है। रविवार को वीडियो वायरल होने पर पुलिस सक्रिय हुई है। पीड़िता ने इस बाबत कोई तहरीर भी नहीं दी है।

आरोपी ऑटो ड्राइवर।
मनौरी बाजार जा रही थीं मां-बेटी
दरअसल, सल्लाहपुर चौकी इलाके के एक गांव की एक युवती अपनी मां के साथ शनिवार की दोपहर मनौरी बाजार खरीदारी करने के लिए ऑटो से जा रही थी। टैक्सी स्टैंड पर उतरते ही ऑटो ड्राइवर ने युवती से छेड़खानी कर दी। युवती ने इसका कड़ा विरोध किया तो आरोपी फब्तियां कसने लगा।
10 मिनट बीच सड़क चला हंगामा
यह बात युवती को नागवार गुजरी। उसने बीच सड़क चप्पल से ऑटो ड्राइवर की पिटाई शुरु कर दी। यह देखते ही युवती की मां ने भी चप्पल उतार लिया और आरोपी की पिटाई करने लगी। इस दौरान एक बार ड्राइवर ने मां-बेटी पर भी हमला बोला। लेकिन दोनों ने खुद को संभालते हुए करीब 10 मिनट तक सड़क पर शोहदे की पिटाई करती रहीं। युवती की बहादुरी से आसपास के लोग काफी प्रभावित हुए। अचानक हुई इस घटना से आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों ने ड्राइवर को मौके से खदेड़ दिया। वहीं, युवती भी अपनी मां के साथ घर चली गई। कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई।










