भक्तों के घर भी सांवरे आते रहा करो

रुपईडीहा/बहराइच। स्थानीय कस्बे मे खाटू वाले श्री श्याम का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। स्थानीय धर्मशाला में भव्य पांडाल व श्याम दरबार की झांकी अत्यंत आकर्षक ढंग से सजाई गई थी। बुधवार की रात 9 बजे से दिल्ली से पधारी भजन गायिका ट्विंकल शर्मा ने एक के बाद एक श्याम प्रभु के भजन प्रस्तुत किये।

उन्होंने गाया शरणागत की श्याम बाबा लाज बचाने आओ जी, थारी मोर छड़ी लहराओ जी, श्याम बाबा क्यों तेरे भगत दुखारी रे व भक्तों के घर भी सांवरे आते रहा करो आदि भजनों पर आधी रात तक श्याम भक्तों को मुग्ध बनाये रखा। ट्विंकल शर्मा को अंगवस्त्र उढ़ाकर मंजू जायसवाल ने सम्मान किया। इसके पश्चात नानपारा से भजन गायक पधारे कुमार शानू ने एक के बाद एक श्याम भक्ति से ओतप्रोत भजन प्रस्तुत किये। गुरूवार को सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। उसके बाद भक्तों ने सवामनी प्रसाद ग्राहण किया। इस दौरान श्याम अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, वरुण, जतिन, अमन, अर्पित, वासु, प्रदीप, अमन मित्तल, ज्योति, शीला, प्रियंका, शालिनी आदि लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...