केरल के राज्यपाल आरिफ खान का घाघराघाट पर हुआ भव्य स्वागत

चित्र परिचय: घाघराघाट पर केरल के महामहिम के स्वागत करते उनके समर्थक

जरवल/बहराइच। शनिवार की शाम केरल के महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का बहराइच आगमन पर घाघराघाट पर खालिद खान व हरीराम सिंह भट्ठा वाले की अगुवाई मे सैकड़ो लोगो ने पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत किया।महामहिम के इस ब्यक्तिगत दौरे मे तमाम उनके अपने चाहने वालो को देख वे फूले नही समाय जाते वक्त महामहिम श्री खान ने खालिद खान के घाघराघाट स्थित आवास पर भी गए और अपनों से अपनापन दिखाकर चाय पर चर्चा भी की।महामहिम के आगमन पर जरवल कस्बे के हाइवे पर वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद गुप्ता व गढ़ी के रहने वाले निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य अजीत सिंह की अगुवाई मे काफी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया

गढ़ी पहुचने पर अजीत सिंह के आवास पर भी चाय की चुस्की लेते हुए पुराण यादों को भी दोहराया।इस अवसर पर जावेद किदवई,दिलावर,सरताज आलम,मोहर्रम अली,असलम खान,निवर्तमान प्रधान महमूद,आमिर खान,अभिजीत गुप्ता,नब्बू मंसूरी,कमाल अहमद,माजिद मुल्ला आदि तमाम लोग मौजूद रहे।बताते चले महामहिम आरिफ खान के इस दौरे से राजनैतिक गलियारों मे तमाम तरह की चर्चाय भी तेज हो गई है क्योंकि आरिफ साहब का बहराइच से काफी गहरा रिश्ता जो है।

खबरें और भी हैं...