जानिए 1960 में इतने में आती थी जीप, आनंद महिंद्रा ने साझा की पुरानी यादें…

महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरपर्सन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनके द्वारा की गई पोस्ट को लोगों का भी काफी प्यार मिलता है. उन्होंने ट्विटर पर कंपनी के पुराने दिनों की याद साझा की. जिसमें उन्होंने साल 1960 में कंपनी के एक विज्ञापन की तस्वीर साझा की और लिखा, ‘वो शानदार पुराने दिन, जब कीमतें सही दिशा में जा रही थीं.’

आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीट में लिखा कि, एक मित्र ने, जिनका परिवार दशकों से हमारे वाहनों का वितरण कर रहा है,  अपने आर्काइव से यह (विज्ञापन की तस्वीर) निकाला है. वो शानदार पुराने दिन…जब कीमतें सही दिशा में जा रही थीं.’ बता दें कि ये विज्ञापन साल 1960 का है.

ये जीप की कीमतों में कमी की जानकारी देने वाला विज्ञापन था. इसके अनुसार कंपनी के ‘विलिस मॉडल सीजे 3बी जीप’ की कीमत में 200 रुपये की कटौती की गई थी. सात ही बताया गया था कि, इसकी नई कीमत 12,241 हो गई थी. इस ट्वीट पर अभी तक हजारों की संख्या में लाइक आ चुके हैं.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें