राजधानी में बड़े अपराधों को लेकर जानिए क्या बोली दिल्ली पुलिस

राजधानी में हुए बड़े अपराधों को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने पहली बार यह खुलासा किया कि इनकी जांच किस दिशा में जा रही है. उन्होंने दिल्ली में मिल रहे आईईडी, अदालत की सुरक्षा, सुल्ली डील ऐप, बुल्ली बाई ऐप, क्लब हाउस आदि मामलों की जांच को लेकर अहम जानकारी सांझा की है. उन्होंने बताया कि इन सभी मामलों में अभी तक पुलिस द्वारा क्या जांच की गई है और आगे किस दिशा में काम चल रहा है.

पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने रोहिणी कोर्ट में हुए ब्लास्ट को लेकर बताया कि इस मामले में आरोप पत्र तैयार किया जा रहा है. दिल्ली में 7 जिला अदालत है जिनकी सिक्योरिटी दिल्ली पुलिस द्वारा देखी जाती है. यहां पर अतिरिक्त पुलिस बलों को एंट्री और एग्जिट पर जांच के लिए लगाया गया है. बाहर के गेट पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, लेकिन अंदर की सुरक्षा में पुलिस द्वारा सीसीटीवी नहीं लगाया जा सकता है. यहां पर अदालत या दिल्ली सरकार ही सीसीटीवी कैमरे लगाने को लेकर निर्णय ले सकती है. उन्होंने बताया कि यहां पर सीसीटीवी कैमरे और सिक्योरिटी गैजेट लगाने के लिए सरकार विचार कर रही है. आने वाले समय में जिला अदालतों की सुरक्षा भी हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की तर्ज पर होगी. उन्होंने यह भी कहा कि रोहिणी कोर्ट में ब्लास्ट के दौरान जिस तरीके की कमियां सुरक्षा व्यवस्था में थी उसे दूर किया गया है.

दिल्ली में मिल रहे आईडी को लेकर पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा कि यह तय है कि आतंकी भारत और खास तौर से दिल्ली में ब्लास्ट करना चाहते हैं. इसके लिए वह लगातार प्रयास कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल पूरी गंभीरता से ऐसे मामलों की छानबीन कर रही है और उनकी साजिश को नाकाम कर रही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में जिस तरीके से आईडी मिले हैं, उसे लेकर स्पेशल सेल की टीम छानबीन कर रही है. उनके पास कई महत्वपूर्ण सुराग है, जिनकी मदद से काम चल रहा है. लेकिन इस समय वह जांच से संबंधित जानकारी सांझा नहीं कर सकते हैं. जल्द ही इस मामले में उन्हें कामयाबी मिलेगी तो वह पूरे मॉड्यूल को लेकर खुलासा करेंगे.पुलिस कमिश्नर ने सुल्ली डील ऐप, बुल्ली बाई ऐप और क्लब हाउस को लेकर भी महत्वपूर्ण जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जुलाई 2021 में सुल्ली डील को लेकर मामला दर्ज किया गया था. वहीं जनवरी 2022 में बुल्ली बाई ऐप को लेकर मामला दर्ज किया गया है. इन दोनों ही मामलों में शामिल आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. दोनों ही मामलों में आरोपपत्र पुलिस द्वारा तैयार कर लिया गया है और उसे जल्द ही अदालत के समक्ष दाखिल कर दिया जाएगा. क्लब हाउस मामले में एक तरफ जहां मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज किया हुआ है तो वहीं दिल्ली पुलिस ने भी इसे लेकर मामला दर्ज किया है. इसमें शामिल कई संदिग्धों की पहचान पुलिस कर चुकी है. उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था. उनके मोबाइल एवं लैपटॉप पुलिस ने जांच के लिए भेजे हैं. पुलिस इनकी रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें