जाने क्या होगा रामा रे : MCD चुनाव में खिला कमल तो छोड़ दूंगा राजनीति-केजरीवाल

देश की राजधानी दिल्ली में तीनों नगर निगमों के विलय को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। दिल्ली नगर निगम एकीकरण पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा को खुली चुनौती दी है। केजरीवाल ने कहा है कि हिम्मत है तो एमसीडी के चुनाव समय पर कराकर दिखाओ और जीत कर दिखा दो, हम राजनीति छोड़ देंगे। बीजेपी खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहती है, सबसे बड़ी पार्टी दिल्ली की एक छोटी सी पार्टी से घबरा गई। उन्होंने कहा कि एक छोटे से एमसीडी के चुनाव में अपनी हार से बचने के लिए इस देश के साथ खिलवाड़ मत करिए, शहीदों की शहादत के साथ खिलवाड़ मत करिए, संविधान के साथ खिलवाड़ मत करिए।

हार के डर से टला चुनाव

शहीदी दिवस के मौके पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से जो देखने को मिल रहा है, वह एक तरह से शहीदों के बलिदान का अपमान है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बुधवार को पत्रकारों से कहा कि अगर देश के अंदर चुनाव ही टल गए तो फिर जनता की आवाज क्या बचेगी। उन्होंने कहा कि क्या चुनाव टाले जा सकते हैं? अपनी हार के डर से जो ये लोग चुनाव टाल रहे हैं, यह देश के साथ खिलवाड़ है।

छोटी पार्टी से सहम उठी भाजपा

अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी आज बोल रही है कि तीनों नगर निगम को एक करना है, इसलिए हम चुनाव को टाल रहे हैं। क्या इस आधार पर चुनाव टाले जा सकते हैं। कल को गुजरात का चुनाव होगा और ये एक चिट्ठी लिख देंगे सेंट्रल इलेक्शन कमीशन को कि हम गुजरात और महाराष्ट्र को एक करने जा रहे हैं, इसलिए गुजरात के चुनाव मत कराओ।

आप ने MCD चुनाव पर भाजपा को दी चुनौती

केजरीवाल ने कहा कि देश में सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करने वाले छोटी सी पार्टी से घबरा गए। दिल्ली के सीएम ने कहा, मैं चैलेंज करता हूं बीजेपी को, हिम्मत है तो एमसीडी के चुनाव टाइम पर कराकर दिखाओ और जीत कर दिखा दो, हम राजनीति छोड़ देंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें