जानिये क्यों करना पड़ रहा है अभिभावकों और छात्रों को परेशानियों का सामना

दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति में हुए सुधार के साथ स्कूल खुले दो सप्ताह से अधिक समय बीत गया है, लेकिन इस दौरान अभी तक कई स्कूलों के द्वारा परिवहन की सुविधा शुरू नहीं करने के चलते अभिभावकों और छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

बता दें कि दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति में सुधार के साथ 7 फरवरी से नौवीं से 12वीं के छात्रों और 14 फरवरी से नर्सरी से आठवीं क्लास तक के छात्रों के लिए स्कूल खुल गया है, लेकिन इस दौरान कई स्कूलों के द्वारा अभी तक परिवहन की सुविधा शुरू नहीं करने की वजह से कई अभिभावकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान कई स्कूलों का कहना है कि कई कारणों की वजह से अभी तक परिवहन की सुविधा शुरू नहीं हो सकी, जिसमें रिपेयर, मेंटेनेंस कॉस्ट और रोड टैक्स आदि शामिल है.

इसके अलावा एक स्कूल की प्रिंसिपल ने कहा कि वह स्कूल बस के परिचालन को लेकर अभिभावकों से निरंतर बात कर रहे हैं. साथ में नए रूट की संभावना भी तलाश कर रहे हैं, जिससे कि छात्रों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना आए. इसके अलावा एक स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा कि आगामी शैक्षणिक सत्र से स्कूल परिवहन की सुविधा शुरू की जाएगी.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें