कुशीनगर: रामकोला चीनी मिल पर धडल्ले से हो रही घटतौली, किसानों ने किया हंगामा

दैनिक भास्कर ब्यूरो

रामकोला, कुशीनगर। निजी क्षेत्र की सुगर मिल त्रिवेणी इंजीनियरिंग एन्ड इंड्रस्ट्रीज इकाई रामकोला पर गन्ना किसानों ने घटतौली का आरोप लगाते हुए गन्ना तौल को रोक कर हंगामा किया। शुक्रवार की शाम को उप नगर स्थित त्रिवेणी इंजीनियरिंग एन्ड इंड्रस्ट्रीज इकाई रामकोला के तौल काटा पर एक किसान ने तौल का बीडीओ बनाने गया तो चीनी मिल के कर्मचारी मोबाइल छीन लिए जिसके विरोध में किसान विरोध प्रदर्शन करने लगे ,किसानों के मिल प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन में जन प्रतिनिधि भी शामिल हो गए।ग्राम मोरवन निवासी किसान नौमी यादव ने बताया कि मुझे घटतौली का शक हुआ तो में बाहर धर्म काटे से तौल करा कर लाया था जब मिल के कटे पर तौला गया तो 2 कुंतल काम हो गया।

किसान का आरोप है कि गन्ना तौल कराकर लाने के बावजूद मिल के कांटे पर 2 कुंटल गन्ना कम हुआ है।

मामला बढ़ता देख गन्ना तौल कांटे का इंजीनियर आकर बोले कि इस कांटे पर नहीं उस कांटे पर अब चालू बाल हो तो वहां पर भी गन्ना 85 किलो कम निकला। किसानो का कहना है कि कांटा इंजीनियर मैं मशीन को सही किया और बताइए मशीन खराब चल रही है तो किसान ने कहा कि अगर एक आटा खराब चल रही है तो 24 घंटे तक कैसे हो रही है। चीनी मिल गेट पर पहुचे डीसीओ कुशीनगर दिलीप कुमार सैनी ने कहा कि पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें