कुशीनगर : नवजात बच्चे के अपहरण का खुलासा, पांच आरोपी गिरफ्तार

भास्कर ब्यूरो

बभनौली,कुशीनगर। एसपी के निर्देश पर सेवरही थाना क्षेत्र के ग्राम अजयनगर बभनौली से रविवार को शाम 2 माह के नवजात बच्चे के अपहरण कांड का खुलासा करने में सेवरही पुलिस ने सफलता हासिल कर ली है। इस मामले में पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से नवजात बच्चे से साथ ही इनके कब्जे से 2.24 लाख रुपए भी बरामद हुए हैं।

आरोपियों के खिलाफ दर्ज मुकदमा

बता दें कि खुशबू देवी पत्नी सरल प्रसाद ग्राम बभनौली अजयनगर थाना सेवरही ने रविवार की शाम को पुलिस को सूचना दी कि उसके दो माह के नवजात बच्चे को कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया है। इस सूचना पर हरकत में आये एसएचओ सेवरही आशुतोष सिंह ने घटना को संज्ञान में लेकर  धारा 363 आईपीसी के तहत दो नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया।  मामले की विवेचना के क्रम में मुखबिर की सूचना पर  तत्परता दिखाते हुए अपहृत दुधमुंहे बच्चे को सोमवार को तड़के सकुशल बरामद कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लाखों रुपये बरामद

इस मामले में पांच अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने में पुलिस सफल हो गयी। गिरफ्तार अभियुक्तों में राजन तिवारी पुत्र स्व0 रमेश तिवारी, निवासी वार्ड नबर दो रेलवे स्टेशन फार्म मोहल्ला खड्डा थाना खड्डा जपनद कुशीनगर,सीमा देवी पत्नी राकेश जायसवाल गोपालगंज थाना कोतवाली गोपालगज जिला गोपालंगज बिहार हालपता बनरहा पूर्व पट्टी थाना सेवरही जनपद कुशीनगर,मीना खातून पत्नी अफजल साकिन बनरहा पूर्व पट्टी थाना सेवरही जिला कुशीनगर,.मुन्नी खातून पत्नी रहमतुल्लाह साकिन अजय नगर बभनौली थाना सेवरही जिला कुशीनगर व लवली पत्नी दिलीप प्रसाद साकिन अजय नगर बभनौली थाना सेवरही जिला कुशीनगर को भिन्न भिन्न स्थलों से गिरफ्तार किया गया है।

इनके कब्जे से 2.24 लाख रुपये भी बरामद हुए हैं। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर 54/2022  में धारा 311/368/109/120 बी भा0द0वि0 की बढोत्तरी अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तों  के कब्जे से अपहृत दो माह के शिशु । अभियुक्तगण के कब्जे से 2 लाख चौबीस हजार नौ सौ रूपये भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सेवरही आशुतोष कुमार सिंह, एसएसआई ओमप्रकाश यादव, एसआई सभाजीत सिंह,ऐसे सनी कुमार जावला,एसआई जीतबहादुर यादव आदि की प्रमुख भूमिका रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें