लखीमपुर : अवैध अतिक्रमण पर गरजा प्रशासन का बुलडोजर

मैलानी खीरी। राजस्व टीम ने पुलिस की मौजूदगी में भीरा रोड स्तिथ नवीन परती भूमि पर किये गए अतिक्रमण को बुलडोजर से फिर से हटवा दिया। तहसीलदार विनोद कुमार गुप्ता के निर्देश पर पहुचे क्षेत्रीय लेखपाल दिव्यांशु श्रीवास्तव ने भीरा रोड पर बने आयुर्वेदिक चिकित्सालय के बगल में स्थित नवीन परती भूमि पर किये गए अतिक्रमण को चिह्नित किया। लेखपाल ने उक्त भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर से गिरवाकर अतिक्रमण से मुक्त कर दिया ।

तहसीलदार गोला विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि राजस्व अभिलेख में दर्ज गाटा संख्या 1319 और 1320 नवीन परती के रूप में दर्ज है इसमें गाटा संख्या 1320 में आयुर्वेदिक चिकित्सालय का निर्माण हुआ है। गाटा संख्या 1319 में अवैध अतिक्रमण की शिकायत किरन अग्रवाल पत्नी कृष्ण कुमार अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय में की थीं ।

जिसको संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने टीम को मौके पर भेजा, टीम ने वहां स्थित गाटा संख्या 1319 नवीन परती की भूमि को चिह्नित कर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की । तहसीलदार गोला ने बताया है कि अतिक्रमण से मुक्त हुई भूमि नेशनल हाईवे 731 पर है जिसकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है ।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें