लखीमपुर : ब्याज का पैसा न चुकाने पर हुई पिटाई

लखीमपुर खीरी। पसग कोतवाली में एक सूदखोर के विरुद्ध ब्याज में ली रकम वापस मांगने के लिए पीटने व धमकाने का मामला प्रकाश में आया है। ब्याज पर रुपए लेने वाले एक शख्स रामविलास पुत्र रामचरण निवासी पसग ने पसग कोतवाली में शिकायत करते हुए बताया था कि उसने 43000 रुपए का कर्ज ब्याज पर लिया। जिसका उसने लगभग 70000 चुका भी दिया लेकिन सूदखोर दीपक वैश्य पुत्र नरेश वैश्य, नरेश वैश्य पुत्र रघुनाथ ने बृहस्पतिवार की शाम लगभग 4:30 बजे, जब वह पैसा देने कृषक सेवा केंद्र मोटरसाइकिल से जा रहा था तभी उक्त लोगों ने उसे रोक लिया। लाठी-डंडों से पीटने लगे जब उसने कारण पूछा तो उन लोगों ने कहा कि मेरा बकाया पैसा दे दो।

प्रार्थी ने आरोप लगाया है कि उक्त लोग उसकी मोटरसाइकिल और 4800 नगद व ड्राइविंग लाइसेंस भी छीन कर ले गए हैं। इस संबंध में पसग कोतवाली प्रभारी इंद्रजीत सिंह से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया है कि मामले की तहरीर लिखित रूप में नहीं मिली मौखिक रूप से प्रकरण बताया गया था मामला पैसे के लेनदेन का था। सुनने में आया है उन दोनों का आपस में सुलहनामा हो गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें