लखीमपुर : राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मना लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

लखीमपुर खीरी। खीरी में कलेक्ट्रेट सहित जिलेभर में लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जन्म दिवस को ’राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाया। इस अवसर पर डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने एडीएम संजय कुमार सिंह, डिप्टी एसडीएम रेनू, राजीव निगम, डीएसओ अंजनी कुमार सिंह सहित अधिकारी कर्मचारी के साथ लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया।

डीएम ने अधिकारियों-कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा तथा देश की आंतरिक सुरक्षा में योगदान के लिए शपथ दिलाई। डीएम ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाए जाने के अवसर पर शपथ दिलाते हुए कहा कि “मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूँ कि मैं राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए स्वयं को समर्पित करुँगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूँगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हॅू जिसे सरदार बल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा सम्भव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आन्तरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूँ।”

एडीएम ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन के संघर्षों के बारे में जानकारी दी। कहा कि उन्होंने अखंड राष्ट्र का सृजन किया। ऐसे राष्ट्रशिल्पी लौह पुरुष को शत शत नमन करते हैं। इस अवसर पर एडीएम संजय कुमार सिंह, डिप्टी एसडीएम रेनू, राजीव निगम, डीएसओ अंजनी कुमार सिंह, सीओ चकबंदी, पूर्ति निरीक्षक प्रशासनिक अधिकारी (कलेक्ट्रेट) मो. सलीम, विवेक सक्सेना, सुरेश कुमार, जेए द्वितीय सुरेश वर्मा सहित कलेक्ट्रेट में स्थित सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारीगण मौजूद रहे। 

इसी प्रकार पुलिस लाइन व विकास भवन में भी सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयन्ती ’’राष्ट्रीय एकता दिवस’’ के रूप में मनायी गयी। इसके अतिरिक्त जिले के अन्य सभी सरकारी/गैर सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थान, स्वयं सेवी संस्थाओं के कार्यालयों में भी सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयन्ती धूमधाम से मनायी गई। इस अवसर पर अधिकारी/कर्मचारी गण एवं विद्यालय के अध्यापकगण, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें