लखीमपुर : सदर सीट से भाजपा प्रत्याशी ने सपाइयो पर मारपीट का लगाया आरोप

लखीमपुर खीरी मे नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण मे आज 4 मई 2023 को हो रहा मतदान का शुभारंभ छिटपुट समस्याओं के साथ हुआ। सुबह 9:00 बजे तक 9:87% और 11:00 बजे तक 22.13% मतदान हुआ। प्रशासन की मुस्तैदी चप्पे-चप्पे पर देखी गई लेकिन फिर भी चुनाव दौरान कुछ अनियमितताएं भी सामने आई। इस दौरान सदर सीट नगर पालिका लखीमपुर से भाजपा प्रत्याशी पुष्पा सिंह ने सपाइयों पर अपने बेटे के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया। पुष्पा सिंह ने बताया कि सपा प्रत्याशी रमा बाजपेई के पति मोहन बाजपेई अपने समर्थकों के साथ दबंगई पर आमादा हो गए हैं और मेरे बेटे के साथ मारपीट की जिससे मेरे बेटे को चोट आई और गाड़ी का शीशा पत्थर मारकर तोड़ दिया।

मेरे बेटे को मारा और गाड़ी का शीशा भी तोड़ा। – पुष्पा सिंह

भाजपा समर्थकों ने बताया कि बीती रात लगभग 1:30 बजे सपा के कार्यकर्ताओं ने जनता को गुमराह करने के लिए शराब इत्यादि बाटी जिसका जब भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध किया जिसके परिणाम स्वरूप सपा कार्यकर्ताओं ने भाजपाइयों के साथ अभद्रता करना शुरू कर दी। इसी बीच चुनाव संबंधित गाइडलाइन को दरकिनार कर गोला क्षेत्र से कुछ मतदान पत्रों के भी फोटो सामने आए जबकि प्रशासन द्वारा मतदान केंद्रों के अंदर मोबाइल फोन ले जाने को वर्जित किया गया था।
वही डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि शीशा तोड़ने व मारपीट जैसी कोई भी घटना नहीं हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें