लखीमपुर : फिलिस्तीन का सपोर्ट करने वाला सिपाही सस्पेंड, स्पष्टीकरण तलब

लखीमपुर-खीरी। एक कांस्टेबल ने फिलिस्तीन के समर्थन में चंदा मांगा था। उसका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया था। एसपी ने आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई कर दी है।कांस्टेबल सोहेल अंसारी को इजरायल और आतंकी संगठन हमास के बीच जंग में फलस्तीन का समर्थन करना और फलस्तीन के लिए चंदा मांगना भारी पड़ गया है।

अब पुलिस अधिकारियों ने कांस्टेबल सोहेल अंसारी के खिलाफ कार्रवाई की है। बता दें कि इस पूरे मामले के सामने आने के बाद एडिशनल एसपी को मामले की जांच सौंपी गई थी।

जांच में आरोप सही पाए गए और सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की गई है। एडिशनल एसपी नेपाल सिंह ने बताया कि आरोपी कांस्टेबल सोहेल अहमद को सस्पेंड कर दिया गया है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें