लखीमपुर : प्रधानों का ब्लॉक परिसर में प्रदर्शन‌, अग्रिम कमीशन का लगाया आरोप

लखीमपुर खीरी। पसगवां जनपद लखीमपुर खीरी की पसगवां ब्लॉक मे मनरेगा के पक्के निर्माण कार्यों के बिलों को पास कराने के नाम पर ब्लॉक में चल रहे कमीशन को लेकर बुधवार को ब्लॉक पसगवां के दर्जनों प्रधानों ने प्रदर्शन किया। बुधवार को पसग ब्लॉक मे दर्जनों प्रधान एकत्रित हुए और मनरेगा के तहत कराए गए पक्के कार्यों में जैसे स्कूल की बाउंड्री वाल इंटरलॉकिंग आदि पर 12.5% एडवांस कमीशन का आरोप लगाया‌ जिसका भुगतान 14 जुलाई 2023 को होना था।

कुछ ग्राम पंचायतों मे भ्रष्टाचार की जांच के डर से हो रहा धरना प्रदर्शन

एडवांस कमीशन ना देने की स्थिति में भुगतान रोक दिया जाएगा । इस संबंध में बीडीओ धर्मेश पांडे से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया है कि प्रधान लोगों के आरोप बेबुनियाद हैं कई ऐसी ग्राम पंचायत है जो भ्रष्टाचार में डूबी हुई हैं और उन पर जांच ना हो इसीलिए प्रधानों ने अतिरिक्त दबाव बनाने के लिए यह प्रदर्शन किया है।

बीडीओ ने कहा आरोप निराधार

कमीशन की बात बेबुनियाद है जब खाते में पैसा ही नहीं आया है तो कमीशन किस बात की। पसगवां ब्लॉक की दर्जनों ग्राम पंचायतों मे जमकर भ्रष्टाचार किया गया जैसे , बरखेरिया जाट, इब्राहिमपुर पसगवां, मुल्लापुर, जंगबहादुर, किशुनपुर जमुनी, रामपुरग्रन्ट, कोटरा , छोलावारी, और कई ग्राम पंचायत है जिनमें विकास कार्य के नाम पर धन उगाही की गई इन ग्राम पंचायतों की उच्च अधिकारियों द्वारा जांच की जाए दर्जनों मामले सामने आ जाएंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें