लखीमपुर : जिला जज ने किया स्वच्छता जागरूकता अभियान का शुभारंभ, किया जागरूक

लखीमपुर खीरी। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देश व जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश पर 02 से 08 अक्टूबर तक स्वच्छता जागरूकता अभियान के क्रम में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का शुभारम्भ सोमवार को जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया।

महात्मा गांधी जयन्ती के अवसर पर जनपद न्यायाधीश /अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उपस्थित सम्मानित न्यायिक अधिकारीगणों ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला। “स्वच्छता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत जनपद के आम जनमानस को स्वच्छता के लिए जागरूक करने हेतु प्रभात फेरी का आयोजन हुआ।

इस अवसर पर जनपद के राजकीय इण्टर कॉलेज एंव धर्मसभा इण्टर कॉलेज के उपस्थित छात्रों को जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दीवानी न्यायालय परिसर के प्रांगण से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गया। इस प्रभात फेरी के माध्यम से शहर के मुख्य मुख्य स्थानों पर जाकर स्वच्छता जागरूकता अभियान का प्रचार-प्रसार करने वअधिकाधिक संख्या में जनसामान्य को स्वच्छता के लिये प्रेरित किया। 

उक्त कार्यक्रम के दौरान जनपद के समस्त न्यायिक अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इसके साथ ही जनपद खीरी की तहसील विधिक सेवा समितियों एवं समस्त तहसीलों द्वारा भी स्वच्छता के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने हेतु प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें