लखीमपुर : डीएम की अध्यक्षता में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक, बनी रणनीति

लखीमपुर खीरी। शुक्रवार की देर शाम डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता एवं विधायक सदर योगेश वर्मा की मोजूदगी में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में निकट भविष्य में आयोजित होने वाले विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया गया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने कहा कि खेल संघों और स्वयंसेवी संस्थाओं के बीच समन्वय रखकर खेलों का विकास करने, खेल प्रतिभाओं को चिह्नित करने के लिए धरातल पर सकारात्मक प्रयास किए जाएं। जनपद के 20 खिलाड़ियों के चयन के लिए डीएम ने डीआईओएस डॉ महेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय टीम गठित की, जिसमें जिला युवा कल्याण अधिकारी एवं जिला क्रीडा अधिकारी सदस्य है। वही चयनित खिलाड़ियों को प्रदान किए जाने वाले इक्यूपमेंट, ड्रेस, खेल किट, पोषक आहार पर विचार विमर्श किया गया।

बैठक में जिला व तहसील स्तरीय प्रतियोगिताओं के आयोजन पर विचार-विमर्श, जनपद के विभिन्न बालक, बालिकाओं की प्रचलित खेलों का चयन, जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति के आय, व्यय पर विचार तथा आय बढ़ाने के उपायों पर विचार-विमर्श, दिव्यागंजन खिलाड़ियों में खेल विकास हेतु प्रतियोगिता का आयोजन के साथ-साथ अन्य बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें