लखीमपुर : बरसाती जल निकासी की व्यवस्था न होने से कस्बे में बाढ़ ने मचाई आफत

लखीमपुर खीरी । तहसील मितौली के कस्ता कस्बे में बरसाती जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण कस्बे में पसियाना मोहल्ला व महेंद्र नगर कालोनी में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। कई परिवार पीने के लिए स्वच्छ पानी की समस्या सहित घर गिरने की दहशत में जी रहे हैं। गत दिनों हुई लगातार बारिश के चलते कस्ता कस्बे व कालोनी में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। कस्ता कालोनी में पीने के लिए साफ पानी की किल्लत हो गई है। पानी भरे होने के कारण सरकारी हैंडपंप से भी गंदा पानी निकल रहा है। कई घरों में पानी भर जाने से परिवार दहशत में जी रहे हैं। रामपाल यादव, रामलाल भार्गव, रामकिशोर, शिवकुमार, केशवराम, हरिनाम सहित बीसों परिवार कस्ता कालोनी में प्रभावित हैं। जनमानस के साथ मवेशियों के लिए भी विकट समस्या बनी हुई हैं। कस्बे में दो बड़े बड़े तालाब हैं।

आबादी के बीच वाले तालाब से दूसरे तालाब तक पानी निकासी के लिए एक नाला था, जिसे कस्बे के कुछ दबंग भूमाफियाओं द्वारा अतिक्रमण कर पाट दिया गया है जिससे जल निकास की समस्या बनी हुई है। जिसका खमियाज़ा गरीब जनता को भरना पड़ रहा है। कस्बे व कालोनी में जल्द से जल्द निकासी की समुचित व्यवस्था न होने पर जान-माल का नुक़सान भी हो सकता है। वहीं मितौली कस्बे के मोहल्ला इस्लामनगर में कई गलियों में गंदगी की भरमार है। गांव में सफाई कर्मचारी की तैनाती होते हुए भी सफ़ाई नहीं करायी जाती। जिससे नालियां गंदगी से बजबजा रही हैं। वहीँ कस्बे के जवाहर नवोदय विद्यालय पर नालियाँ चोक होने से कीचड़ युक्त जलभराव से निकलने में काफी परेशानी हो रही है।

वही जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे संक्रामक बीमारियां फैल रही हैं। कस्बे के कई घरों में लोग वायरल फीवर व मलेरिया आदि से ग्रसित हैं। लेकिन सफाई कर्मियों की लापरवाही के कारण नालियां बजबजा रही हैं। और गन्दे बदबूदार पानी से लोग निकलने को विवश हो रहे हैं। वहीं मितौली कस्बे के बड़ागांव मार्ग के निकट बने नाले को कुछ दबंगो द्वारा पाट दिया गया है जिससे थोड़ी सी बरसात में जलभराव की समस्या बनी रहती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें