लखीमपुर : कार्रवाई के बाद भी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे लकड़कट्टे, हरे पड़ों का कर रहे कटान

लखीमपुर खीरी। मिली भगत के चलते क्षेत्र में नहीं रुक पा रहा अवैध पेड़ों का कटान। पसग थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव‌ भूडा, चक पिहानी में बुधवार को फिर लकड़ कट्टों ने आम के कई भारी भरकम हरे भरे पेड़ काट डाले। अभी 2 दिन पहले ही इन्हीं लकड़कट्टो पर अवैध रूप से और बिना परमिट के काटे गए पेड़ों की कार्रवाई हुई थी। लेकिन वन विभाग द्वारा की गई कार्रवाई का असर फिर से खत्म हो गया। सूत्र बताते हैं क्षेत्र में अवैध रूप से फर्जी परमिट की आड़ या बिना परमिट के कटान लगातार जारी है।

मालूम हो कि क्षेत्र में हो रहा है अवैध रूप से पेड़ों के कटान को लेकर क्षेत्रवासियों ने दूरभाष के द्वारा उप जिलाधिकारी मोहम्मदी से शिकायत की थी जिसके बाद वन विभाग ने कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करते हुए थोड़ा सा जुर्माना लगा दिया था जबकि ग्रामीणों के मुताबिक काटी गई लकड़ी की कीमत ₹100000 तक थी। क्षेत्र वासियों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि अंधाधुंध अवैध रूप से हो रहे कटान का कारण दोषियों पर कोई भी कड़ी कार्रवाई का न होना है। सिर्फ पेनाल्टी लगाकर वन विभाग लकड़कट्टो के हौसले बुलंद कर रहा है।

वर्जन
इस संबंध में वनरक्षक राजेश ने बताया है कि अवैध रूप से काटे गए पेड़ को लेकर कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें