लखीमपुर : गन्ना वाहनों के रूट प्लान को लेकर किसान नेताओं ने की चर्चा, निकला निष्कर्ष

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

गोला गोकर्णनाथ खीरी।  गोला नगर अंतर्गत मिल के रूट प्लान को लेकर पूर्व में नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू की कार ट्रैफिक में फंसने को लेकर काफी विवाद हुआ था जिसमें मिल प्रशासन और नगर पालिका गोला आमने-सामने हो गए थे। जिसको लेकर नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने मिल गेट पर ही धरना प्रदर्शन भी किया था जिसको लेकर भरी गन्ना ट्राली का रूट में फेर बदल हुआ था, लेकिन किसान नेताओ ने बदले हुए रूट पर नाराजगी जताई थी।  

लम्बे मार्ग को लेकर कई बार किसान नेता स्थानीय वार्तालाप कर रहे हैं। जिसको लेकर गोला कोतवाली में प्रशासन व किसान नेताओ के बीच बैठक हुई। भारतीय यूनियन किसान टिकट के लखीमपुर खीरी के जिला अध्यक्ष दिलबाग सिंह संधू ने बताया कि शाम 9:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक ट्रॉली अंदर लाई जा सकती हैं।

साथ ही जिला अध्यक्ष दिलबाग सिंह संधू ने सभी किसान भाइयों से बिना नशा किया सही तरीके से वाहन चलाने का अनुरोध किया जिससे कि नगर में कोई भी व्यवस्था ना बिगड़े। हालांकि इस मौके पर नगर पालिका प्रशासन की तरफ से कोई भी मौजूद नही रहा। इस पर नगरपालिका प्रशासन की कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई।

बैठक में गोला उपजिलाधिकारी रत्नाकर मिश्र, थाना प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत सिंह, मिल प्रशासन की ओर से आर. के. मिश्रा व अन्य मिल कर्मचारी मौजूद रहे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें