लखीमपुर : वन विभाग टीम ने अवैध मांस के कारोबार का किया भंड़ाफोड़, दो गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी। बिजुआ कोतवाली भीरा के क्षेत्र ग्राम भूपपुरवा व रामालक्षना में दो घरों से कच्चा व पका हुआ अवैध माँस वन विभाग की टीम ने पकड़ा जिसमे दो अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर जिला मुख्यालय भेजा गया। वन रक्षक मोहित कुमार ने बताया कि सूत्रों से जानकारी मिली कि उक्त ग्राम के कुछ लोगो ने रात में जंगली सुअर का शिकार किया है, जिसकी सूचना वन रेंज अधिकारी राकेश बाबू वर्मा को दी गई ।

वही वन रेंज अधिकारी भीरा राकेश बाबू वर्मा ने बताया कि सूचना के आधार पर रामालक्षना व भूपपुरवा गांव में दबिश दी गई, जिसमे कुछ मांस पका व कुछ कच्चा मांस पकड़ा गया है। एक पतीली में पका हुआ मांस व लगभग 250 ग्राम कच्चा मांस बरामद हुआ है। इस अवैध मांस के साथ दो अभियुक्त ज्ञान सिंह पुत्र कमल सिंह निवासी रामालक्षना व सोने पुत्र मिश्री लाल निवासी भूपपुरवा गिरफ्तार किए गए हैं। बाकी अन्य लोगो की तलाश जारी है। पकड़े गए अभियुक्तों को वन अधिनियम के अनुसार मुकदमा पंजीकृत कर जिला मुख्यालय भेजा गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें