लखीमपुर : सड़क हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती

लखीमपुर खीरी। निघासन इलाके के ढखेरवा लखीमपुर रोड पर स्थित औघड़बाबा के स्थान पर शनिवार दोपहर एक सड़क हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राइवेट मिनी बस ने छोटा हांथी को जोरदार टक्कर मार दी, हादसे की चपेट में रास्ते से गुजर रहीं दो बाइके आ गई। बाइकों पर सवार दो लोगों सहित छोटा हाथी के ड्राइवर सहित बैठे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, सूचना पर पहुंचे ढखेरवा चौकी प्रभारी ने सभी घायलों को रमियाबेहड़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया। आपको बताते चलें कि निघासन कोतवाली इलाके के ढखेरवा चौराहे से लखीमपुर रोड पर स्थित औघड़बाबा मंदिर आई पास दो बाइक सवार आमने सामने टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार हुई कि दोनों बाइक सवार उछल कर दूर जा गिरे और दोनों की बाइकें भी छतिग्रस्त हो गई।

इसी बीच ढखेरवा से लखीमपुर सवारियां भरकर जा रही निजी बस संख्या यूपी31टी3167 सामने से आ रहे छोटे हाथी संख्या यूपी25टी4457 में जा घुसी। छोटा हांथी में सवार ड्राइवर विमल और साथ बैठे इंद्र कुमार चौधरी गाड़ी में में ही फंस गए। वहीं घटना स्थल पर मौजूद ड्राइवर को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे ढखेरवा चौकी इंचार्ज बाबूराम ने सिपाही नरेश गंगवार, प्रेम किशोर, जयचंद, नीरज आदि की मदद से गंभीर रूप से घायल बाइक सवार इरशाद निवासी सुजानपुर कोतवाली धौरहरा, नासिर निवासी लखीमपुर और पिकअप ड्राइवर विमल निवासी बरेली को सीएचसी रमियाबेहड़ भेजवाया।

पिकअप बरेली से पेप्सी कंपनी की रेफ्रेजरेटर लेकर ढखेरवा निघासन आदि जगहों पर जा रही थी। पिकअप सवार इंद्र कुमार के मुताबिक आगे जा रहे बाइक सवारों की हुई टक्कर के दौरान बस ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और पिकअप में टक्कर मार दी। हादसे के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें