लखीमपुर : गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों के साथ भगवान गणेश की प्रतिमा का हुआ विसर्जन

लखीमपुर खीरी। जगह-जगह गणेश जी की मूर्ति विसर्जन की गई जिसमें विकास खंड मितौली कस्बा मितौली गुप्ता कॉलोनी स्थित अमित गुप्ता के आवास के निकट साई मंदिर परिसर में गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई थी। गुप्ता कॉलोनी मितौली से गाजे बाजे के साथ मूर्ति विसर्जन यात्रा निकाली गई जिसमें कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू ने सर पर गणेश प्रतिमा रखकर यात्रा का शुभारंभ किया यात्रा।

मितौली कस्बे की मुख्य गलियों से गाजे बाजे के साथ गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ गीत गाए गए। प्रथम पूजनीय गणेश भगवान की जय के उदरघोष के साथ बारी-बारी से गणेश जी की प्रतिमा सर पर रखकर रतहरी ग्राम कठिना नदी स्थित कष्ट हरण धाम मंदिर पर मूर्ति का विसर्जन किया गया। इस अवसर पर युवा समाज सेवी अमित गुप्त, आदित्य गुप्त, रमांशंकर तिवारी मौसमपुर, अशोक गुप्त, पुजारी राम जी पांडे, सोनू सिंह सेमरावां, सुधाकर जायसवाल, सहित समस्त क्षेत्र के श्रद्धालु सम्मानित नागरिक माताएं बहने मौजूद रहीं।

पलिया मे शारदा नदी में विसर्जन की गई गणेश जी की प्रतिमा।

गणेश चतुर्थी के अवसर पर सार्वजनिक स्थलों, मंदिरों व घरों में भगवान गणेश की स्थापित प्रतिमाओं का गाजे बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाल कर शहर से छह किमी दूर पवित्र मां शारदा नदी में विसर्जन कर दिया गया। शोभा यात्रा के दौरान गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के भक्त जयकारे लगाते चल रहे थे। हर साल की तरह इस बार भी 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर भगवान गणेश के भक्तों ने विधि विधान से पूजन अर्चन कर अपने अपने घरों, मंदिरों व सार्वजनिक स्थलों में प्रतिमाओं की स्थापना की थी।

लगातार पूजन अर्चन के बाद भगवान गणेश के भक्त पांच, सात व नौवें दिन शहर में शोभायात्रा निकालकर शारदा नदी पर पहुंचते हैं जहां विधि विधान से पूजन अर्चन के बाद प्रतिमाओं को नदी में विसर्जित करते हैं। इस बार भी गणेश चतुर्थी पर राम जानकी मंदिर ठाकुरद्वारा व व्यापारी नेता बलराम गुप्ता के घर विधि विधान से पूजन अर्चन कर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई थी। मंगलवार को विद्वान ब्राह्मण रानू पांडे के द्वारा विधि विधान से हवन पूजन कर भगवान गणेश को विदाई दी गई, जिसके बाद बुधवार को बड़ी संख्या में भक्तों की मौजूदगी में शोभा यात्रा निकालकर गणेश प्रतिमाओं को शारदा नदी में विसर्जित कर दिया गया। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें