लखीमपुर खीरी : सांसद प्रतिनिधि और सीएमओ ने किया बीपीएचयू यूनिट का शिलान्यास

निघासन खीरी। ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट निघासन का शिलान्यास शनिवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय और सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता द्वारा किया गया। इस यूनिट के शुरू हो जाने के बाद में रियल टाइम डाटा रिपोर्टिंग शासन को शुरू हो जाएगी।

सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने बताया कि शनिवार को निघासन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में (बीपीएचयू) ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट भवन का शिलान्यास किया गया है। यह यूनिट सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर शुरू की जाएगी। पहले चरण में यह यूनिट निघासन, गोला, बांकेगंज और रमियाबेहड़ में बनाई जाएगी।

इस यूनिट के शुरू हो जाने से (एचएमआईएस) हेल्थ मैनेजमेंट इनफॉरमेशन सिस्टम के माध्यम से होने वाली रिपोर्टिंग एक ही छत के नीचे होना शुरू हो जाएगी। अनेक प्रकार के पोर्टल की रिपोर्टिंग इसी भवन से की जाएगी। यह यूनिट रियल टाइम डाटा हब के रूप में काम करेगी। इस दौरान सीएचसी अधीक्षक डॉ प्रमोद सहित डिप्टी सीएमओ एनएचएम डॉ प्रमोद वर्मा, डीपीएम अनिल यादव, सीएलडीएफ निर्माण एजेंसी के जेई, बीसीपीएम अलका चतुर्वेदी और डीईओ प्रमोद सहित सीएचसी स्टाफ उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें