लखीमपुर खीरी: पुलिस ने 315 बोर तमंचा सहित एक को किया गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी। कोतवाली भीरा क्षेत्र में खेत पर असलहा लेकर पहुंचे तीन युवकों को ग्रामीणों को दौड़ाया लेकिन दो भागने में सफल रहे वही एक युवक को ग्रामीणों ने धर दबोचा और स्थानीय पुलिस को सूचना दी। बताते हैं उक्त व्यक्ति दो भाईयों के विवाद में अपने साथियों के साथ आया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त युवक को हिरासत में ले कर तलाशी लेने पर उक्त व्यक्ति के पास से 315 बोर देशी तमंचा व कारतूस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

पकड़ा गया युवक कुलदीप पुत्र रामनरेश नौसर जोगी का रहने वाला है। बताते है उक्त युवक के साथ 2 लोग और आये थे जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। बताते चलें पूरा मामला मोहनपुरवा निवासी दो सगे भाईयों में होली वाले दिन कुछ बातचीत हो गई दोनो सगे भाई श्याम बिहारी और पृथ्वीपाल के बीच किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया था । विवाद के समय पृथ्वीपाल का पुत्र वीरेन्द्र और श्याम बिहारी भी बीच में आ गए जिससे विवाद ने तूल पकड़ लिया था,लेकिन बाद में मामला शांत हो गया ।

वही गुरूवार को श्यामबिहारी खेत पर काम करने पहुंचा, तो पीछे से भतीजा वीरेन्द्र अपने दो साथियों के साथ खेत पर पहुंच गया जहां पर तीनों को आपस में बात करते देख ग्रामीणों को कुछ शक हुआ।जब ग्रामीणों को कुछ शक हुआ तो वो आगे बढ़े तो दो लोगों को पास असलहा देख कर ग्रामीणों ने दौड़ाया । जिसमें वीरेन्द्र और उसका साथी मौके से चंपत हो गए, पर ग्रामीणों ने कुलदीप को पकड़ लिया और पुलिस को सूचित किया । ग्रामीणों के मुताबिक आरोपी युवक किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे ।

सूचना मिलते ही मोहनपुरवा मौके पर पहुंचे बिजुआ चौकी इंचार्ज चेतन तोमर, हेड कांस्टेबल कुलदीप कुमार, हेड कांस्टेबल राजू वर्मा, व कांस्टेबल मोहित कुमार मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए युवक को हिरासत में ले लिया।जिसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करके न्यायालय भेज दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें