लखीमपुर खीरी : चिंतन शिविर, तरक्की की राह पर दौड़ेंगे आकांक्षी ब्लॉक, बनी रणनीति

लखीमपुर खीरी। विकास की दौड़ में पीछे रह गए जिले के 02 आकांक्षी ब्लॉक धौरहरा और बाकेगंज को बराबरी पर लाने के लिए केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना चल रही है। तहसील सभागार में शनिवार को भारत सरकार के नीति आयोग के तहत आकांक्षी कार्यक्रम के मानदंडों के अनुसार डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के अध्यक्षता में ब्लॉक धौरहरा व बाकेगंज का चिंतन शिविर का आयोजन हुआ। 

डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि इस शिविर में नीति आयोग के पांच थीम्स (स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता, आधारभूत संरचना और सामाजिक विकास), नौ सेक्टर और 39 इंडिकेटर में काम किया जाना है, उस पर अफसर विशेष रूप से फोकस करते हुए चिंतन एवं समीक्षा करे। इसके साथ ही उक्त पैरामीटर के तहत यथाशीघ्र सुधार को लेकर ब्लॉक स्तरीय रूपरेखा तैयार की जाए। जिससे की दोनों ब्लाकों को नीति आयोग के पिछड़े मानदंडों से बाहर निकाला जा सके। 

डीएम ने सभी विभाग के अफसरों-कर्मचारियो को निर्देश दिया कि अपने विभाग से संबंधित कार्यों को एक मास्टर प्लान बनाते हुए समुचित रूप से ससमय कार्य निष्पादन किया जाए। जिससे कि राज्य एवं केन्द्र स्तर पर दोनो आकांक्षी ब्लॉक का प्रदर्शन बेहतर हो सके। नीति आयोग के मार्गदर्शिका के तहत ऐसे ब्लॉक जिनका प्रदर्शन बेहतर होता है उन्हें केंद्र सरकार के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने चिंतन शिविर की आवश्यकता एवं प्रासंगिकता बताइ। निर्देश दिए कि आज की इस शिविर में जो भी दिशा निर्देश दिए गए उनका पूर्णतया अनुपालन करते हुए सभी इंडिकेटर में बेहतर परफॉर्मेंस दिखाएं।

बीडीओ चंदन देव पांडेय ने चिंतन शिविर में नीति आयोग के पांच थीम्स (स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता, आधारभूत संरचना और सामाजिकविकास), नौ सेक्टर और 39 इंडिकेटर पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी। जिला विकास अधिकारी दिनकर विद्यार्थी ने भी अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किए। बताते चले कि आकांक्षी कार्यक्रम के तहत पूरे देश से ऐसे ब्लाक को चयनित किया गया है, जो नीति आयोग के पैरामीटर में पिछड़े हुए है। उक्त पैरामीटर के तहत जनपद खीरी के दो ब्लॉक धौरहरा और बाकेगंज को शामिल किया गया है। 

बैठक में विधायक विनोद शंकर अवस्थी, एसपी गणेश प्रसाद साहा, सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एसीएमओ डॉ अनिल गुप्ता, डीडीओ दिनकर विद्यार्थी, डीडी कृषि अरविंद मोहन मिश्रा, सीवीओ डॉ सोमदेव सिंह, डीपीओ संजय कुमार निगम, डीआईओएस महेंद्र प्रताप सिंह, बीएसए प्रवीण तिवारी, बीडीओ बाकेगंज, ऋषिकांत भी अपने ब्लॉक टीम सहित अन्य संबंधित विभाग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें