लखीमपुर : क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखना पहली प्राथमिकता- चौकी प्रभारी

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

अमीरनगर खीरी। कोतवाली मोहम्मदी की पुलिस चौकी अमीर नगर के नवागत चौकी प्रभारी अरविंद तिवारी ने कार्यभार सम्भाल लिया। कार्य भार ग्रहण के बाद रविवार को चौकी प्रभारी ने क्षेत्रीय ग्राम प्रधानों तथा संभ्रांत लोगों के साथ मिलकर पहली बैठक की। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश में अपराधियों की धरपकड़ तथा क्षेत्र में अमन शांति कायम रखना उनकी पहली प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा कि सोशल पुलिसिंग को बढ़ावा देना, क्षेत्र की जनता की आई विभिन्न समस्याओं को सुनना तथा उनका निस्तारण करना भी प्रमुख कार्य रहेगा। पुलिसकर्मियों की समस्याओं का निस्तारण करके परिवार जैसा वातावरण देकर अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित करना है।

क्षेत्र में बिना हेलमेट के बाइक चलाना रात्रि में युवाओं का बेवजह घूमना को बंद करना आदि पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। चौकी प्रभारी ने ग्राम प्रधानों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र में अराजकतत्वों तथा अवैध कच्ची शराब कारोबारियों पर उनकी पैनी नजर रहेगी। त्योहार में शराब पीकर हुड़दंग मचाने बालो को किसी भी हाल में बक्शा नहीं जाएगा।

इसके अतिरिक्त कस्बे में फैले अतिक्रमण को हटाने के लिए पुलिस विशेष अभियान चलाएगी। इस अवसर पर आत्मानंद शुक्ला, अमीरनगर प्रधान अब्दुल अजीज खां, प्रधान प्रतिनिधि महेंद्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य तौहीद खां, क्य्यूम वेग, प्रधान प्रतिनिधि अमित सिंह,पूर्व प्रधान रामशंकर शुक्ला,राम सिंह, उमेश शुक्ला, सुचित ठाकुर सहित तमाम सम्भ्रांत लोग मौजूद रहे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें