लखीमपुर : पूर्व सैनिक संगठन के सदस्यों ने दुर्घटना मे की चोटिल बालक की मदद, दिया सीपीआर

गोला गोकर्णनाथ खीरी। दिनांक 29 सितंबर लगभग 11 बजे एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बालक फरधान टोल प्लाजा के निकट दुर्घटना का शिकार हो गया, तथा मार्ग के किनारे पत्थरों पर गिरा पाया गया। प्रत्यक्ष दर्शियो की माने तो राहगीरों के साथ एक पुलिसकर्मी वहां उपस्थित था, परंतु किसी ने उस बालक को हाथ ही नहीं लगाया।

बालक के सिर से रक्त की एक छोटी धार निकल रही थी और वह 20 मिनट से पूरी तरह से अचेत पड़ा था। उसी समय राष्ट्र स्तर के पूर्व सैनिक संगठन इंडियन वेटेरंस आर्गेनाइजेशन के जिला उपाध्यक्ष, महा सचिव व एक सदस्य लखीमपुर से गोला बैठक के लिए जा रहे थे। ऐसी अवस्था देखकर उन्होंने बालक को सीपीआर दिया तथा पानी का छिड़काव कर उसे सहायता प्रदान की। उसके बाद पहुंची एंबुलेंस से बालक को फरधान सरकारी अस्पताल ले जाया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें