लखीमपुर : लापता युवक का 15 दिन बाद भी नहीं मिला सुराग, परिजन परेशान

लखीमपुर खीरी। बांकेगंज के गांव अमीर नगर ग्रांट नंबर 10 के निवासी मनोज जायसवाल का पुत्र हर्ष जयसवाल उम्र लगभग 20 वर्ष जिसको लापता हुए 15 दिन हो गए। लेकिन लापता हुए युवक का अभी तक कोई पता नहीं चला। बता दें बांकेगंज का निवासी हर्ष जायसवाल 26 अक्टूबर को अपने माता-पिता के साथ दवाई लेने लखनऊ गया था। हर्ष के चचेरे भाई वरुण जायसवाल ने बताया की हर्ष मानसिक रूप से परेशान था। लखनऊ के तालकटोरा क्षेत्र में हर्ष के मामा रहते हैं। हर्ष अपने माता-पिता के साथ अपने मामा के यहां ठहरा था। 26 अक्टूबर गुरुवार शाम को हर्ष ने लखनऊ में शॉपिंग करने की अपनी मां से जिद की और रुपए मांगने लगा। इससे हर्ष की मां ने उसको डांटा भी लेकिन वह नहीं माना फिर हर्ष की मां ने 2500 दे दिए।

26 अक्टूबर गुरुवार देर रात लगभग 11:30 बजे हर्ष दरवाजा खोलकर अचानक बाहर निकल गया इसके बाद परिजन उसके पीछे भागे लेकिन पता नहीं वह किस तरफ निकल गया। जिसके बाद रात को काफी देर तक उसको ढूंढा गया लेकिन उसका कहीं पता नहीं लगा। सुबह रिश्तेदारों को भी फोन किया गया लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। हर्ष को लापता हुए लगभग 15 दिन बीत चुके हैं। वही परिजन हर्ष के लापता होने से काफी परेशान है। फिलहाल हर्ष के मामा ने लखनऊ के तालकटोरा थाने में गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज कर दी थी। लेकिन अभी तक लापता हुए हर्ष का कोई पता नहीं चला। परिजनों ने बताया कि जिस समय हर्ष लखनऊ से गायब हुआ था उसने नारंगी कलर की शर्ट व काली पैंट पहने हुए था।

वर्जन

उपनिरीक्षक विजय सिंह थाना तालकटोरा ने बताया कि गायब हुए युवक को ढूंढने का प्रयास जारी है कई दिन पहले उसकी लस्ट लोकेशन टेस्ट की गई थी तो गाजियाबाद में मिली थी। जिसके बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ है। अब उसकी सीडीआर निकाली जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें