लखीमपुर : वन विभाग कार्यालय के बाहर पुलिस ने चिन्हित की जगह, हुई अनबन

लखीमपुर । पलियाकलां पलिया नगर के सीओ ऑफिस के सामने दुधवा मुख्यालय कार्यालय के बाहर पीडब्ल्यूडी विभाग की जमीन में पुलिस के द्वारा कवच चौकी बनवाए जाने से संबंधित कार्य शुरू कराया गया। इसी बीच पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने उसे अपने हैंड ओवर की जमीन बताते हुए अपनी आपत्ति दर्ज की। काफी देर तक दोनों विभागों के अधिकारियों के बीच बहस हुई उसके बाद मामला सीओ दरबार तक जा पहुंचा।

बता दें कि पलिया संपूर्णानगर रोड पर सीओ ऑफिस के पास दुधवा मुख्यालय का कार्यालय बना हुआ है। सोमवार को कोतवाल विवेक उपाध्याय ने अपनी मौजूदगी में उक्त जमीन पर पुलिस कवच चौकी के लिए खुदाई का कार्य शुरू कराया‌। सूचना पर पलिया रेंजर विनय कुमार सहित वार्डन मौके पर जा पहुंचे और अपनी आपत्ति दर्ज कराई। इसके बाद वन विभाग के अधिकारियों ने सीओ अरविंद कुमार वर्मा से बात की है और कहा है कि यह जमीन वन विभाग के सामने है ।

यहां पर पुलिस की कवच चौकी बनना सरासर गलत है। आरोप लगाया कि पलिया कोतवाल कर्मचारियों से जबरन वन विभाग के सामने जमीन को चिन्हित करा रहे हैं। वन विभाग का कहना है कि अगर यह जमीन पीडब्ल्यूडी के द्वारा है तो हमें बताएं। वन विभाग का कहना है कि मुख्यालय गेट से पहले कवच चौकी बना सकते हैं। लेकिन पुलिस मानने को तैयार नहीं है। इस दौरान पुलिस व वन विभाग में कहासुनी भी हुई। वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर तैनात नजर आए।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें