लखीमपुर : एसडीएम ने संवेदनशील ग्राम सरखना में राहत चौपाल का किया आयोजन

लखीमपुर खीरी । पलिया कलां में जिलाधिकारी खीरी के निर्देशानुसार अत्यधिक वर्षा और नदियों की स्थिति के चलते बाढ़ की आशंका के दृष्टिगत संवेदनशील ग्राम सरखना पूरब में राहत चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल के दौरान बाढ़ आपदा के समय होने वाले नुकसान को कम करने या रोके जाने के उद्देश्य से लोगों को सचेत किया गया तथा बाढ़ प्रबंधन एवं बचाव संबंधित जानकारियां दी गई। चौपाल में उपस्थित ग्रामवासियों से आपदा के समय तत्काल सहयोग प्राप्त करने हेतु संबंधित क्षेत्रीय लेखपाल,राजस्व निरीक्षक एवं नायब तहसीलदार की भूमिका से अवगत कराते हुए संपर्क करने की सलाह दी गई।

उपस्थित स्थानीय व्यक्तियों को बाढ़ प्रबंध /सुरक्षा हेतु शासन द्वारा निर्धारित की गई व्यवस्थाओं के बारे में अवगत कराते हुए आश्वस्त किया गया कि निर्धारित की गई सुविधाएं प्रशासन द्वा एचरा स समय उपलब्ध कराई जाएंगी। चौपाल के दौरान नायब तहसीलदार पलिया, क्षेत्रीय लेखपाल , ग्राम प्रधान तथा अन्य स्थानीय व्यक्ति उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें